बड़ी खबर : आयकर विभाग ने राजधानी रेलवे ठेकेदार के ठिकानों पर दी दबिश, खंगाले जा रहे दस्तावेज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त (Chief Commissioner) के बदलते ही आयकर विभाग की सक्रियता एक बार फिर नजर आने लगी है। राजधानी रायपुर में रेलवे और पीडब्लूडी ठेकेदार अंकित अग्रवाल के घर सहित दफ्तर में आयकर विभाग की टीम ने एक साथ दबिश दी है। इस छापेमार कार्रवाई को लेकर राजधानी के कारोबार जगत में हड़कंप मच गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक अंकित अग्रवाल रेलवे और सड़क निर्माण की ठेकेदारी का काम लेते हैं। आज सुबह रायपुर के विधानसभा रोड पर स्थित लेक्जोरा सोसाइटी के फ्लैट नंबर 102 में अचानक पहुंची आईटी की टीम को देखकर पूरे बिल्डिंग में हड़कंप मच गया। आईटी अफसरों की 10 सदस्यीय टीम ने एक साथ अग्रवाल के घर और दफ्तर को अपने कब्जे में ले लिया है।

ताजा जानकारी के मुताबिक कारोबार से संबंधित सभी दस्तावेज, बैंक डिटेल्स, डिजिटल ड्राइव, कर्मचारियों की लिस्ट, सहित आवश्यक दस्तावेजों को खंगालने का काम शुरु हो गया है। फिलहाल इसे रूटिन वर्क कहा जा रहा है। आईटी अफसरों की ओर से इस छापेमार कार्रवाई को लेकर किसी तरह का अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।