कोरबा - कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा राष्ट्रीय एकता के सुदृढ़ीकरण में युवाओं की योगदान। विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने युवाओं का आवाहन किया कि वे दृढ़ संकल्पित होकर त्याग, कठिन परिश्रम तथा स्वार्थ रहित होकर राष्ट्रीय एकता के सुदृढ़ीकरण में योगदान देंगे तभी हम श्रेष्ठ तथा समृद्ध भारत का निर्माण कर सकेंगे। कार्यक्रम में 17 छात्र - छात्राओं ने विषय पर अपने विचार रखे, जिसे निर्णायक श्री आशुतोष शर्मा सहायक प्राध्यापक संगणक विभाग, श्रीमती प्रीति जायसवाल सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र, तथा श्रीमती कुमकुम गलहरे ने सुना तथा बी ए भाग दो के छात्र शाश्वत शर्मा को प्रथम, शनिदेव खूटे को द्वितीय तथा खुशबू निर्मलकर को तृतीय स्थान प्रदान किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने उपस्थित छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि छोटे – मोटे मतभेद तथा स्वार्थ एकता को विघटित करते हैं युवाओं को वसुधैव कुटुंबकम का भाव रखकर राष्ट्रीय एकता और चरित्र के निर्माण में योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में कु एकता यादव तथा छत्रपाल सोनवानी ने राष्ट्रीय एकता पर केंद्रित कविता सुना कर युवाओं में उत्साह भरने का कार्य किया, भाषण प्रतियोगिता के आयोजन में कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय वरिष्ठ स्वय सेवक जय प्रकाश पटेल, राजेंद्र यादव, शिवम श्रीवास, दुर्गा नेताम, राहुल गुप्ता, जतिन श्रीवास, अंजली मिश्रा, चित्रलेखा, कविता महंत, श्रिया साहू, हरप्रीत सिंह आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय सेवा योजना के गीत जय जगत जय जगत के सामूहिक गान से हुआ।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]