Vedant Samachar

धर्मशाला से शिफ्ट किया गया IPL मैच, भारत-पाकिस्तान टेंशन को देखते हुए BCCI का बड़ा फैसला

Vedant Samachar
2 Min Read

नई दिल्ली,08मई 2025 :धर्मशाला में होने वाले IPL मैच का वेन्यू बदल दिया गया है. इस फैसले के पीछे की वजह भारत-पाकिस्तान की बढ़ती टेंशन है. 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और PoK के इलाकों में आतंकियों के ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव है. उसी तनाव को देखते हुए 11 मई को धर्मशाला में होने वाले मैच का वेन्यू बदलने का फैसला किया है. धर्मशाला का मैच अब अहमदाबाद में होगा.

धर्मशाला नहीं, अहमदाबाद में होगा मैच
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के सेक्रेटरी अनिल पटेल ने धर्मशाला से मैच शिफ्ट किए जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 11 मई को होने वाले पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले को अब अहमदाबाद शिफ्ट कर दिया गया है. हालांकि, पहले कयास लग रहे थे कि इस मुकाबले को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम पर शिफ्ट किया जा सकता है. IPL 2025 में अहमदाबाद गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है.

क्यों किया गया मैच को शिफ्ट करने का फैसला?
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पाकिस्तान की ओर से जवाबी हमले के खतरे को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने बॉर्डर से सटे हुए राज्यों और शहरों के एयरपोर्ट को अगले कई घंटों के लिए बंद कर दिया है. इन हवाई अड्डों से सभी तरह की सिविल उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. धर्मशाला भी अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर से महज 150 किलोमीटर दूर है. ऐसे में वहां के भी हवाई अड्डे को बंद करने का फैसला किया गया है. यही वजह है कि वहां होने वाले मुंबई और पंजाब के बीच मैच को शिफ्ट किया गया है.

पंजाब और दिल्ली के मैच पर आंच नहीं
धर्मशाला में 8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला है. इस मुकाबले पर हालांकि किसी तरह की कोई आंच नहीं आई है. पहले कयास लग रहे थे कि इस मुकाबले का वेन्यू भी बदल सकता है. मगर, पंजाब और दिल्ली का मैच अपने त. कार्यक्रम के मुताबिक धर्मशाला में ही होगा.

Share This Article