रायपुर 24 नवम्बर (वेदांत समाचार) वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन के मार्गदर्शन में वेस्ट बंगाल स्पोर्ट्स किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में दार्जलिंग के मिरिक में दिनांक 21 से 24 नवम्बर तक किकबॉक्सिंग इंडिया लीग प्रो फाइट चैम्पियनशीप का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के संस्थापक तारकेश मिश्रा एवं महासचिव आकाश गुरुदीवान ने बताया कि उक्त लीग में प्रदेश के धमतरी जिले से दरफ़सा परवीन ने -56 किग्रा वजन महिला वर्ग में प्रशिक्षक कुलप्रीत अजमानी एवं अंतरराष्ट्रीय रेफरी पूजा पांडेय के साथ भाग लिया, जिसमे उन्होंने विभिन्न राज्यो के खिलाड़ियों से मुकाबला करते हुए नाक आउट मारकर सेमी फाइनल जीता। फाइनल में इनका मुकाबला महाराष्ट्र की शैली से हुए। सँघर्ष पूर्ण मुकाबले में दरफ़सा ने रजत पदक जीता। उक्त चैम्पियनधिप में देश भर के विभिन्न राज्यो से चुनिंदा राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किकबाक्सरों के मध्य 8 वजन वर्गो में महिला एवं पुरूष वर्ग में मुकाबला हुआ, जितने वाले खिलाडीयो को टाइटल बेल्ट एवं नगद राशि से सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि पर छग किकबॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष छगनलाल मुंदड़ा, संस्थापक तारकेश मिश्रा, महासचिव आकाश गुरुदीवान , अंतराष्ट्रीय रेफरी अजीत शर्मा, सहसचिव गौरव कोशले, हरीश देवांगन एवं समस्त व्यायाम टीचर, तरुण भांडे , बसंत गजेंद्र , श्रीमति हर्षा गजेंद्र धमतरी किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष रामूर्ति ग्वाल, सद्दाम रज़ा, रविंदर सिंह , टिकेंद्र देवांगन , प्रवीण बंजारे ने शुभकामनाएं दी है।
[metaslider id="347522"]