Vedant Samachar

Accident News:नवनिर्वाचित सरपंच की सड़क दुर्घटना में मौत….

Vedant Samachar
2 Min Read

अंबिकापुर,09 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : लखनपुर जनपद की ग्राम पंचायत गोरता के नवनिर्वाचित सरपंच पंचराज सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह अपने परिवार के साथ ओडिशा के जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन कर लौट रहे थे। इस दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

जानकारी के अनुसार, पंचराज सिंह अपनी मां सहौद्री बाई और चार अन्य परिजनों के साथ अपनी रेनॉल्ट कार से जगन्नाथ पुरी गए थे। दर्शन के बाद वापसी के दौरान वाहन चालक को नींद की झपकी आ गई, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। हादसे में पंचराज सिंह के सिर पर गंभीर चोट लगी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रायपुर रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई।

इस दुर्घटना में कार में सवार अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज अभी जारी है। हादसे की खबर फैलते ही ग्राम पंचायत गोरता में मातम छा गया। पंचराज सिंह का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम में किया गया, जहां भारी संख्या में ग्रामीण अंतिम विदाई देने पहुंचे। नवनिर्वाचित सरपंच की असामयिक मृत्यु से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Share This Article