Vedant Samachar

KORBA NEWS:भक्तों ने मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ कर लगाए जय श्रीराम के जयकारे

Vedant Samachar
3 Min Read

कोरबा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा पर शनिवार को संकटमोचन श्रीराम भक्त हनुमान जी की जयंती रवि, जय योग, हस्त और चित्रा नक्षत्र के संयोग के साथ मनाई गई। श्रीराम भक्त हनुमान की जयंती को लेकर आस्था व उल्लास का माहौल शहर समेत जिले भर में रहा। मंदिरों में सुबह से शाम तक सुंदरकांड व हनुमान चालीसा के स्वर गूंजते रहे। हर कोई रामदूत अतुलित बल धामा, अंजनि पुत्र पवन सुत नामा को याद कर अपने को धन्य मानता रहा। मान्यता है कि हनुमानजी को प्रसन्न करने हनुमान चालीसा का पाठ लाभदायक है। मनुष्य के जीवन की सभी समस्याओं का समाधान हनुमान चालीसा का पाठ करने में है।

शास्त्रों में भी कहा गया है कि जो भी व्यक्ति नियमित रूप से रोजाना सच्चे मन से बजरंग बली को याद करता है और हनुमान चालीसा का पाठ करता है, उसके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इस कारण से भी लोग अपने-अपने घरों के साथ हनुमान जी के मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना करते हुए हनुमान चालीसा व सुंदरकांड पाठ में शामिल होते रहे।

अष्ट-सिद्धि नवनिधि के दाता, अस बर दीन जानकी माता। हनुमान चालीसा की इस चौपाई को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है, क्योंकि हनुमान जी आठ सिद्धि और नौ निधियों को देने वाले भगवान हैं। उन्हें यह वरदान माता सीता से प्राप्त हुआ था। इन्हीं भावों को लेकर भक्तों ने अपनी अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए अपने सामर्थ्य अनुसार पूजा-अर्चना कर बजरंग बली से आशीर्वाद प्राप्त किया।

श्रीसिद्ध हनुमान मंदिर में पूरे दिन अनुष्ठान संपन्न कराया कोसाबाड़ी स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर के प्रति लोगों की विशेष आस्था है। यहां की मान्यता है कि इस दरबार में सच्चे मन से जो भी पूजा करता है उनकी इच्छा जरूर पूरी होती है। इसी वजह से सुबह पट खुलने के साथ ही देर रात तक पूजा-अर्चना करने वालों की भीड़ इस मंदिर में बनी रही। लोग पूजन सामग्री और हनुमान जी का प्रिय मिष्ठान लेकर कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे। यहां सेवा भावियों ने महाभंडारे का आयोजन कर लोगों को पूरे दिन प्रसाद वितरित करने में जुटे रहे।

Share This Article