Vedant Samachar

CG NEWS:वनमंडल कोरबा के बालको वन परिक्षेत्र में विगत 4 दिनों से विचरण कर रहे हाथियों का झूंड अब एतमा नगर व बालको रेंज की सीमा पर पहुंच….

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरबा,09मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । वनमंडल कोरबा के बालको वन परिक्षेत्र में विगत 4 दिनों से विचरण कर रहे हाथियों का झूंड अब एतमा नगर व बालको रेंज की सीमा पर पहुंच गया है। हाथियों के झूंड को आज सुबह सीमा पर स्थित कछार गांव के जंगल में विचरण करते हुए देखा गया और इसकी सूचना एतमा नगर रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी गई, जिस पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारी सतर्क हो गया है। जानकारी के अनुसार हाथियों के झुंड ने कल शाम होने के बाद मोहनपुर से मूवमेंट किया और जंगल ही जंगल होते हुए कछार गांव के पास स्थित जंगल में डेरा डाल दिया। वर्तमान में हाथियों का झुंड इसी स्थान पर विश्राम कर रहा है। शाम होने के बाद झुंड के आगे जाने की संभावना है। यदि हाथियों का झुंड आगे बढक़र एतमा नगर रेंज में प्रवेश करता है वहां के अमले की परेशानी बढ़ जाएगी । वहीं कटघोरा वन मंडल में सक्रिय हाथियों की संख्या बढक़र 62 के लगभग हो जाएगी। अभी कटघोरा वन मंडल के केंदई, जटगा व एतमा नगर के 50 की संख्या में हाथी अलग-अलग स्थानों पर घूम रहे हैं, जिनकी निगरानी वन विभाग द्वारा ड्रोन कैमरे व मैदानी अमले के जरिये लगातार की जा रही है।

Share This Article