बालको में आज मितानिन दिवस के अवसर पर मितानिनों का किया गया सम्मान

अलोक तिवारी,बालको 23 नवम्बर ( वेदांत समाचार ) । आज बालको नगर में मितानिन दिवस मना गया ।समाज में सेवा भाव से काम करने वाले इन महिलाओं को आज पूरे प्रदेश में समान किया गया है अलग अलग तरीको से इसी कड़ी में आज बालको नगर में वार्ड क्रमांक 39 के मितानिनों ,विमला मितानिन,सत्यवती नागवंशी,एव्म साहू मितानिन का साल

,श्रीफल एव्म फूल माला पहनाकर ,गिफ्ट देखर उनका सम्मान किया गया,मितानिनों का कार्य हर क्षेत्र में अत्यन्त महत्वपूर्ण होता है जैसे कोविड के समय उनका कार्य बेहतरीन रहा है वैक्सीन लगाने से लेकर स्वास्थ के प्रति जागरूक करने का काम बेहतरिन ढंग से किया,गर्व्वती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाना,बच्चो को टीकाकरण करवाना,कुपोषित बच्चो को उचित समय मे आहार प्रदान करना,घर घर सर्वे का कार्य करना,इनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है

हम इन सभी मितानिनों को सादर प्रणाम करते है इन सम्मान समारोह में जिला संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्य समिति सदस्य-जितेंद महन्त, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी-मो हुसैन,युवा जागृति संगठन के महासचिव-बुदेश्वर चौहान,युवा मोर्चा के अध्यक्ष-सतेन्द्र तिवारी,महिला मोर्चा के महामंत्री-माहेष्वरी गोस्वामी,मंत्री- शशि महन्त, उपाध्यक्ष- रेणु प्रसाद, युवा मोर्चा महामन्त्री-ह्तेन्द्र मिश्रा,अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष-मंटू उइके,युवा मोर्चा के- दीपक,गजेंद्र पाठक, संजय उपस्थित थे,,