राजस्थान23 नवंबर (वेदांत समाचार)। पाली में एक सिरफिरे छात्र ने एकतरफा प्यार में उसी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा का ब्लेड से गला काट दिया। ताबड़तोड़ वार में छात्रा बुरी तरह से जख्मी हो गई। उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी स्थिति गंभीर है। सिरफिरे ने अस्पताल जाकर पूछा कि वह जिंदा है या मर गई।
मारवाड़ जंक्शन (पाली) पुलिस ने बताया कि यह मामला बिठोला कलां गांव के राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। मंगलवार को 11वीं की छात्रा यशोदा मीणा अपनी क्लास में ही लंच कर रही थी। इस दौरान 12वीं में पढ़ने वाला सोहनलाल वहां आया। उसने अचानक ब्लेड से यशोदा का गला काट दिया और भाग गया।
पाली के मारवाड़ जंक्शन अस्पताल से बालिका को रेफर करने के दौरान लगी भीड़।
जानकारी मिलने पर स्कूल टीचर ग्रामीणों की मदद से उसे मारवाड़ जंक्शन अस्पताल लेकर गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर विकास गहलोत ने पाली रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि देखने से ऐसा लग रहा है कि ब्लेड से गला काटा गया है।
फ्रेंडशिप के लिए बना रहा था दबाव
यशोदा ने बताया कि सोहनलाल चार दिन से उसे परेशान कर रहा था। बार-बार फ्रेंडशिप का दबाव बना रहा था। मंगलवार को भी उसने फ्रेंडशिप के लिए बोला। तब उसने भाई को बुलाकर उसे समझाया भी था, लेकिन वह नहीं माना। मंगलवार को उसने लंच टाइम के दौरान हमला कर दिया। उसने जान से मारने की धमकी भी दी है। इससे पहले उसने छात्रा के क्लास के बोर्ड पर ‘आई लव यू वाइफ’ लिखा था।
परिजनों के सामने से भागा आरोपी
जांच में सामने आया है कि यशोदा को जख्मी करने के बाद सोहन लाल मारवाड़ जंक्शन अस्पताल पहुंचा था। उसने लोगों से पूछा कि यशोदा जिंदा है या मर गई। इस दौरान छात्रा के परिजनों ने उसे पकड़ने की भी कोशिश की।
क्लास रूम से आई चीखने की आवाज
स्कूल के एक स्टाफ ने बताया कि लंच ब्रेक की घंटी के बाद अचानक 11वीं के क्लास से स्टूडेंट्स के चीखने की आवाज आई। हम जल्दी से भागे तो छात्रा का गला खून से सना हुआ था। जल्दी से उसको अस्पताल लेकर आए। पूछने पर बच्ची ने बताया कि सोहनलाल ने उस पर हमला किया है। स्टाफ ने बताया कि दोनों अलग-अलग क्लास में पढ़ते हैं। इस घटना से सभी हैरान हैं।
पूरे घटनाक्रम पर मारवाड़ जंक्शन थाना प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि छात्रा अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। छात्र के पकड़े जाने के बाद ही सच सामने आएगा। घटना के समय मौजूद रहे अन्य छात्रों और स्कूल स्टाफ से बातचीत कर जानकारी जुटाई जा रही है।
[metaslider id="347522"]