‘KGF’ निर्देशक प्रशांत नील के साथ धमाकेदार फिल्म करेंगे जूनियर NTR, जानिए इस फिल्म में क्या होगा खास?…

तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार नंदामुरी तापरक रामा राव जूनियर को जूनियर एनटीआर (Junior Ntr) के नाम से जाना जाता है. इस समय में वो सबसे ज्यादा बिजी एक्टर्स में से एक हैं. हाल ही में एनटीआर ने अरविंदा समीथा वीरा राघव और राम चरण के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म मैंगन्म ओप्स, ‘आरआरआर’ की शूटिंग पूरी की है. साथ ही एक्टर ने एनटीआर 30 और एनटीआर 31 के बारे में जानकारी दी जिससे दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ गई है.

जूनियर एनटीआर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट एनटीआर 30 के बारे में बताया. उन्होंने कहा वो जनता गैराज और डायरेक्टर कोराताला के साथ फिर से काम कर रहे हैं. इस पैन इंडिया प्रोजेक्ट के बारे में बाते करते हुए जूनियर एनटीआर ने रहा कि फिल्म एक रिवेंज ड्रामा है और इस फिल्म को बनाने का काम अगले साल फरवरी में शुरू होगा.

जूनियर NTR की अपकमिंग फिल्म KGF जैसी धमाकेदार होगी

एनटीआर 31 के बारे में बात करते हुए कहा कि इस फिल्म को प्रशांत नील डायरेक्ट करेंगे, तारक ने खुलासा किया कि ये केजीएफ के पैमाने पर होगा और इसे अक्टूबर 2022 में फ्लोर पर उतारा जाएगा. ये दोनों फिल्में पैन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत हैं तो हम उम्मीद करते हैं इसमें कमर्शियल पोटबॉयलर के सभी गुण है.

जूनियर NTR को ‘RRR’ से बहुत उम्मीद हैं

जूनियर एनटीआर ने कहा कि करीब ढ़ेर साल बाद हमने दर्शकों को अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ के लिए सिनेमाघरों में आते देखा. उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म आरआरआर पर विश्वास जताते हुए कहा कि ये पीरियड ड्रामा सिनमेाघरों में फिल्मों की चमक को वापस लाएगा.

‘RRR’ इस दिन होगी सिनमेघरों में रिलीज

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी ‘आरआरआर’ 7 जनवरी 2022 को रिलीज होगी. इस फिल्म को दुनिया भर में तेलुगु, तमिल, मलयालम, हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी, पुर्तगाली, कोरियाई, तुर्की और स्पेनिश भाषा में रिलीज किया जाएगा. ‘आरआर’ एक फ्रिक्शनल स्टोरी है. इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म में अल्लू सीता रामाराजू और कोमाराम भीम नाम के दो क्रांतिकारियों की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म के म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरवानी है जबिक कैमरा कें.के सेंथिल कुमार ने हैंडल किया है. इस फिल्म में आलिया भट्ट भी हैं, हालांकि फिल्म में आलिया का बहुत बड़ा रोल नहीं है लेकिन एसएस राजामौली की फिल्मों का हिस्सा बनना अपने आप में बड़ी बात है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]