कुसमुण्डा पुलिस द्वारा ग्राम खोडरी में हुआ चलित थाना का कार्यक्रम थाना प्रभारी द्वारा दिया गया अनेको प्रकार के क्राइम से बचने का संदेश

मनीष महंत

कोरबा पुलिस अधीक्षक भोजराज पटेल के मार्गदर्शन में कुसमुण्डा थाना क्षेत्रों में कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर द्वारा चलित थाना का कार्यक्रम लगातार गांवों के चौक-चौराहे पे संरपच, सचिवों व ग्रामों के ग्रामीणों की मौजुदगी में किया जा रहे हैं । इसी कड़ी दिनांक 22 नंवबर 2021 की शाम को ग्राम पंचायत खोडरी में चलित का कार्यक्रम रखा गया । जिसमें थाना प्रभारी लीलाधर द्वारा चोरी ,एटीएम से धोखाधड़ी , मोबाइल से ठगी , महिला बच्चों से संबंधित अपराध , सायबर क्राईम , रुम किरायादार का पुरा जानकारी लेकर थाना में आवेदन देना , वाहन चलाते समय सावधानी बरतना , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करना , दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहना , वाहन चलाते समय मोबाइल में बाते न करना , नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने ना देने जैसे अपराधों व चिटफंड से बचने की जानकारी दिया गया । इस अवसर पर कुसमुण्डा थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ,संजय तिवारी,सरपंच पति प्रताप सिंह कंवर उपसरपंच अजय सिंह , गांव के वरिष्ठ बाबू सिंह कंवर रमेश महंत , महिला , पुरुष सहित बच्चे उपस्थित थे ।