कोसरंगी में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग..

महासमुंद2 नवंबर (वेदांत समाचार)। विधानसभा क्षेत्र के छह गांवों के किसानों ने ग्राम कोसरंगी में धान खरीदी केंद्र खोलने की मांग की है। रविवार को किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

रविवार को झालखम्हरिया के सरपंच यशवंत साहू, कोसरंगी के सरपंच उमा साहू के नेतृत्व में किसान कार्तिकराम, उमेश कुमार साहू, सुरेश साहू, भूषणलाल साहू, देवाराम, राधेश्याम साहू, ठाकुरराम साहू, धनेश्वर साहू, उदेराम, जीवराखन साहू, देवलाल कंवर, भूषणलाल ध्रुव, नामदेव साहू, हरिराम, कृपा राम, अश्वनी साहू, जगदीश यादव, दिनेश कुमार, चमनलाल, मोहनलाल, भेखलाल, बहुरसिंह, तुलाराम साहू, युवराज, संतोष कुमार, चोवाराम साहू, पोखनलाल, टीकाराम, बालाराम, मेघराज, प्रहलाद चंद्राकर, तीजउ आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचकर संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की।

इस दौरान उन्होंने संसदीय सचिव चंद्राकर को जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम कोसरंगी, सिड़गिड़ी, जामली, केशवा, गौरखेड़ा व उमरदा के किसानों को । वर्तमान में ग्रामीण सेवा सहकारी समिति झालखम्हरिया में धान बेचने जाते है। यहां 14 गांवों के किसान धान बेचने आते हैं। लिहाजा धान बेचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं उमरदा-गौरखेड़ा के किसानों को करीब दस किमी दूरी तय कर धान बेचने आना पड़ता है। जिस पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनकी मांगों की ओर शासन का ध्यानाकर्षित कराने का आश्वासन दिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]