कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज मिलेगा वीरता चक्र, पाक के F-16 फाइटर प्लेन को किया था ध्वस्त..

नई दिल्ली 22 नवंबर (वेदांत समाचार)।  राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज भारतीय वायुसेना में ग्रुप कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को वीर चक्र से सम्मानित करेंगे। 27 फरवरी 2019 को अभिनंदन वर्धमान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी वायुसेना के साथ हुई हवाई झड़प में पाकिस्तान F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट को मार गिया था। 27 फरवरी 2019 को भारतीय सीमा में हमला करने उद्देश्य से घुसे पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों को भारतीय वायुसेना ने चैलेंज किया था। इस दौरान भारतीय वायुसेना तत्कालीन विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान लेकर पाकिस्तानी सीमा में प्रवेश कर गए और उन्होंने अपने मिग-21 बाइसन से पाकिस्तान का F-16 फाइटर एयरक्राफ्ट मार गिराया। बाद में कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के फौजियों ने पकड़ लिया था और उसने अभिनंदन का एक वीडियो जारी किया था, जिसमे वो आंखों पर पट्टी बांधे और खून से लथपथ नजर आ रहे थे।

अभिनंदन वर्धमान के अलावा कोर ऑफ इंजीनियर्स के सैपर प्रकाश जाधव को जम्मू-कश्मीर में एक ऑपरेशन में आतंकवादियों को नाकाम करने के लिए दूसरा सबसे बड़ा शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र (मरणोपरांत) दिया जाएगा। साथ ही शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को एक ऑपरेशन में उनकी भूमिका के लिए शौर्य चक्र (मरणोपरांत) दिया जाएगा। मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल ने 5 आतंकवादियों का सफाया किया था और इस कार्रवाई में 200 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री बरामद की गई थी।