कार्तिक हैं करोड़ो की संपत्ति के मालिक, इन महंगी गाड़ियों के शौकीन हैं एक्टर

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) बॉलीवुड के उन यंग एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने अपनी मेहनत से अपना नाम बनाया है. आज कई फिल्में उनकी लाइन्स में हैं. इस समय सबसे व्यस्ततम एक्टर्स में से एक हैं. कार्तिक अब अपने दम पर फिल्में हिट कराने वाले एक्टर्स की लिस्ट में आ गए हैं. वो सोशल मीडिया पर भी बहित पॉपुलर हैं. आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन फिल्मों से कितनी कमाई करते हैं और उनका नेट वर्थ कितना है?

कार्तिक आर्यन एक फिल्म फिल्म के लिए इतनी लेते हैं फीस

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की कमाई का सबसे बड़ा जरिया फिल्में ही हैं. ट्रेड एनालिस्ट्स के अनुसार वो लगभग 5 से 7 करोड़ रुपए हर मूवी के लिए पैसे लेते हैं. इसके साथ ही वो विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं. वो 16 ब्रांड्स का प्रचार करते हैं जिनमें ओप्पो, फेयर एंड हैंडसम, वीट मेन, अरमानी एक्सचेंज वॉचेज, बॉम्बे शेविंग कंपनी प्रमुख हैं. कार्तिक की नेट वर्थ 5 मिलियन है जो लगभग 36 करोड़ भारतीय रुपयों के बराबर

अगर महीने के इनकम की बात करें तो वो 50 लाख तक कमाते हैं हर महीने और कुल 6 करोड़ रुपये उनकी वार्षिक कमाई है. वो सोशल मीडिया के जरिए भी कमाई करते हैं. इसी वजह से वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. ये caknowledge की वेबसाइट से लिए गए सितंबर 2021 तक के आंकड़े हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से कार्तिक इस जनरेशन में टॉप एक्टर्स में से एक हैं. उनके पास अभी कई सारी बड़ी फिल्में हैं.

ये महंगी गाड़ियां हैं उनके कलेक्शन में

कार्तिक आर्यन के पास कई महंगी गाड़ियां भी हैं. उन्होंने 44 लाख की मिनी कूपर अपनी मां को गिफ्ट किया था. उनके पास भी BMW 5 सीरीज और रॉयल एनफील्ड बाइक भी है. कार्तिक वर्सोवा के फ्लैट में रहते हैं. वो जिस फ्लैट में हैं उसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये है. कार्तिक की कमाई का बड़ा हिस्सा वो अपने लाइफस्टाइल को बरकरार रखने में खर्च करते हैं.

कार्तिक आर्यन का असली नाम कार्तिक तिवारी है। उन्होंने बाद में तिवारी की जगह आर्यन लगा लिया. उनका जन्म 22 नवंबर 1990 को मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उन्होंने आकाशवाणी फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की. लेकिन ‘प्यार का पंचनामा’ फिल्म से उनके काम को पहचान मिली और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ ने उनसे ए लिस्ट का एक्टर बना दिया. अब वो हर फ़िल्म में लीड एक्टर के तौर पर काम करते हैं.