अमिताभ बच्चन ने ‘कमला पसंद’ को भेजा लीगल नोटिस, पान मसाला कंपनी से की उनके विज्ञापन को बंद करने की मांग..

अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी ‘कमला पसंद’ के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट 11 अक्टूबर यानी अपने जन्मदिन के मौके पर रद्द कर दिया था. इस बीच अब ये खबर सामने आई है कि अमिताभ बच्चन ने पान मसाला (Pan Masala) कंपनी को एक लीगल नोटिस भेजा है, जिसके जरिए यह मांग की गई है कि पान मसाला के जिन विज्ञापनों में वे हैं उन्हें तत्काल रूप से बंद किया जाए यानी उनका प्रसारण रोका जाए.

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ने कमला पसंद कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हुए ये जोर देकर कहा था कि उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है. इसके बाद अब अमिताभ ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए पान मसाला कंपनी को उनके विज्ञापनों को बंद करने का लीगल नोटिस भेजा है. हाल ही सामने आई ईटाइम्स की एक रिपोर्ट बताती है कि एंडोर्समेंट समझौते की समाप्ति के बावजूद पान मसाला ब्रांड ‘कमला पसंद’ ने अमिताभ बच्चन पर फिल्माए गए टीवी विज्ञापनों का प्रसारण जारी रखा हुआ है.

जानिए क्यों किया था अमिताभ ने कॉन्ट्रैक्ट खत्म?

सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है कि अमिताभ बच्चन के ऑफिस से पता चला कि कमला पसंद को कानूनी नोटिस भेजा गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन के टीवी विज्ञापनों का प्रसारण तुरंत बंद करने के लिए कहा गया है. बता दें कि कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हुए अमिताभ बच्चन की तरफ से जारी हुए एक बयान में कहा था कि कमला पसंद विज्ञापन के प्रसारित होने के कुछ दिनों बाद अमिताभ बच्चन ने ब्रांड से संपर्क किया और पिछले हफ्ते इससे खुद को बाहर कर लिया.

बयान में आगे कहा गया था कि जब यह पता किया गया कि उन्होंने ऐसा क्यों कि तो यह खुलासा हुआ कि जब अमिताभ ब्रांड से जुड़े, तो उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि यह सरोगेट विज्ञापन के अंतर्गत आता है. वह ब्रैंड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर चुके हैं. इस समाप्ति के साथ ही उन्होंने वो राशि भी वापस लौटा दी है, जो उन्हें प्रमोशन के लिए मिली थी.

दरअसल, पिछले काफी समय से अमिताभ बच्चन को उनके पान मसाला के विज्ञापन को लेकर ट्रोल किया जा रहा था, जिसके बाद ही उन्होंने यह बड़ा कदम उठाया. जब उन्होंने पान मसाला ब्रैंड के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म किया, तब भी उन्हें ट्रोल किया गया. इस पर अपना पक्ष रखते हुए अमिताभ ने कहा था कि यह एक मनोरंजन व्यवसाय का हिस्सा है, जो कई लोगों को रोजगार देता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]