राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न

कोरबा, 20 नवम्बर (वेदांत समाचार)। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध कमला नेहरू महाविद्यालय  के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित नवोदित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, दर्शन, लक्ष्य,  उद्देश्य , गोदग्राम, संस्था व समुदाय में आयोजित किये जाने वाले नियमित गतिविधियों व सात दिवसीय विशेष शिविर, संपादित कार्यक्रमों का प्रतिवेदन तैयार करना,  गणतंत्र दिवस परेड शिविर की तैयारी, राज्य व राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न शिविरों तथा पुरस्कारों के बारे में  महाविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी जी एम उपाध्याय तथा वरिष्ठ स्वयंसेवकों शनिदेव खूटे , जयप्रकाश पटेल , भावना जायसवाल , राजेंद्र यादव आदि द्वारा प्रदान किया गया।                                     

रासेयो जिला संगठक वाय के तिवारी ने रासेयो गीतों का गान करवाते हुए युवाओं के चारित्रिक विकास की ओर प्रेरित करते हुए समुदायों के साथ जुड़कर कार्य करने तथा नवनिर्माण में युवाओं की भूमिका को अति आवश्यक बताया। उपस्थित स्वयंसेवको को बीएड भाग-2 की छात्रा सविता साहू, यदुनंदन सिंह तथा लक्की सिंह मरावी ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक भारती जायसवाल तथा आभार ज्ञापन गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2021 में शामिल स्वयंसेविका भावना जायसवाल द्वारा किया गया शिविर के आयोजन में शाश्वत शर्मा , शिवम श्रीवास , प्रियंका यादव , नाईसा सारथी,आकांक्षा यादव,  पायल यादव आदि स्वयंसेवकों का सराहनीय योगदान रहा।