CG BREAKING : 8 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

रायपुर 20 नवम्बर (वेदांत समाचार)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को शासन के मंशानुसार मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर मादक पदार्थ गांजा का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 19.11.2021 को सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना आजाद चौक क्षेत्रांतर्गत लाखेनगर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास एक्टिवा वाहन में सवार एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सायबर सेल एवं थाना आजाद चौक की संयुक्त टीम को आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए वाहन एवं हुलिए के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम राजकुमार सोनकर निवासी स्टेशन रोड लोधीपारा गंज का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा तलाशी लेने उसके पास मादक पदार्थ गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी राजकुमार सोनकर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 08 किलो 200 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- (एक लाख रूपये) एवं घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन को जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 246/21 धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

आरोपी राजकुमार सोनकर मूलतः जौनपुर (उ.प्र.) का निवासी है, जो अलग – अलग ट्रेनों में घुम-घुम कर सामान बिक्री करने का काम करता है। आरोपी द्वारा गांजा को उड़ीसा से लाना बताया गया है।
गिरफ्तार आरोपी – राजकुमार सोनकर पिता मुन्नी लाल सोनकर उम्र 22 साल निवासी भीमपुर पोस्ट व थाना रामपुर जिला जौनपुर (उ.प्र.) हाल पता – स्टेशन रोड लोधीपारा थाना गंज रायपुर।

कार्यवाही में निरीक्षक रविशंकर तिवारी थाना प्रभारी आजाद चौक, सउनि. कमलेश ठाकुर थाना आजाद चौक, सायबर सेल से सउनि. किशोर सेठ, प्र.आर. ईरफान खान, आर. चन्द्र कुमार ध्रुव, उपेन्द्र यादव, आलम बेग एवं हिमांशु राठौड़ की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]