कटघोरा : भाजपाइयों के धरना प्रदर्शन के बाद गौरव पथ निर्माण कार्य हुआ शुरू, ठेकेदारों के कार्य मे आई गति

कोरबा, कटघोरा 20 नवम्बर (वेदांत समाचार)। नगर की सबसे बड़ी समस्या अधूरे गौरवपथ निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा द्वारा बीते 18 नवंबर को नगर पालिका के सामने विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था,जिसमे स्पष्ट व सख्त लहजे में कहा गया था कि अगर नियत समय तक गौरवपथ निर्माण कार्य शुरू नही किया जाता है तो भारतीय जनता पार्टी उग्र धरना आंदोलन व चक्काजाम के लिए बाध्य रहेगी जिसकी सम्पूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी।लिहाजा धरने के दूसरे दिन से ही गौरवपथ निर्माण कार्य शुरू होने के साथ गति के साथ प्रारंभ हो गया।ठेकेदारों ने भी निर्माण कार्य को लेकर ततपरता जाहिर की है बताया जा रहा है कि 20 दिनों के भीतर ही गौरवपथ का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।इस दफा निर्माण कार्य जल्द पूरा होने के आसार नजर आने लगे हैं।

कटघोरा का गौरवपथ जो कि दो सालों से ऊपर का समय बीत जाने के बावजूद अपना मूल आकार नही ले पाया है लिहाजा नगरवासियों व व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।आये दिन लोग दुर्घटनाओं का शिकार होते नजर आते हैं।आधे अधूरे गौरवपथ निर्माण कार्य से वाहनों की आवाजाही भी बेहद कठिन परिस्थितियों के बीच फस कर रह गई है।रोजाना जाम जैसी स्थिति निर्मित रहती है।व्यापारियों को भी दुकानों का सामान विक्रय करने व ट्रांसपोर्ट करने में भारी कठिनाई होने लगी है।फुटकर व्यापारियों का तो धंधा चौपट होने की कगार पर आ गया है।

कटघोरा का निर्माणाधीन गौरवपथ राजनैतिक मुद्दों में तब्दील होता नजर आ रहा है जो विपक्ष में बैठी भारतीय जनता पार्टी ने जनहितैषी गौरवपथ को जल्द पूरा करने धरना देकर अल्टीमेटम दे दिया।तो क्या भाजपा के अल्टीमेटम की वजह से तत्काल गौरवपथ का निर्माण कार्य शुरू हुआ है या माजरा कुछ और ही था,दरअसल प्राप्त जानकारी अनुसार ये बाते भी सामने आई है कि सवा छ करोड़ के गौरवपथ में प्रशासनिक लेटलतीफी के कारण फंड रिलीज नही हो रहा था जिस वजह से ठेकेदारों ने निर्माण कार्य बंद कर दिया था।अब भला बिना भुगतान के ठेकेदार आखिर कैसे निर्माण कार्य करे,यह भी बड़ी समस्या बनी हुई थी,जैसे ही इन समस्याओं का निराकरण संभव हुआ और फंड रिलीज होने के आसार बने ठेकेदारों ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया।ठेकेदारों ने यह भी बताया है कि लगभग 20 दिनों के भीतर गौरवपथ निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

गौरवपथ निर्माण कार्य शुरू होते ही नगरवासियों के चेहरों पर खुशी के आलम नजर आने लगे हैं दबी आवाजो में सुगबुगाहट बनी हुई है कि कैसे भी करके गौरवपथ बन जाये।गौरवपथ निर्माण कार्य पूरा करने में नगर के व्यापारियों को भी सहयोग करने की नितांत आवश्यकता है उन्हें अपने प्रतिष्ठानों का सामान सड़क पर न बिखेर कर दुकानों में ही रखना होगा ताकि ठेकेदार बिना किसी परेशानियों के निर्माण कार्य को जल्द पूरा कर सके।गौरवपथ नगर का गौरव भी है हम सभी को प्रसासनिक कार्य मे सहयोग कर इसे जल्द पूरा करवाना होगा ताकि जल्द गौरवपथ का आंनद मिल सके।