पूर्व पार्षद ने जमीन दिलाने के नाम पर एक दर्जन लोगों से ठगे लाखों रुपए, शिकायत के बाद गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना में कांग्रेस के पूर्व पार्षद पर धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। पूर्व पार्षद ने लगभग एक दर्जन लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी किया है। आवेदकों की शिकायत पर पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक कांग्रेस के पूर्व पार्षद अनवर हुसैन ने जनवरी 2021 में पीड़ितों को कचना में जमीन दिलाने की बात कही थी। जमीन के नाम पर पीड़ितों से 50 लाख रुपये ले लिए। रुपये लेने के बाद पीड़ितों ने जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए कहा तो अनवर हुसैन उन्हें घुमाने लगा। ऐसे ही 10 माह गुजर गए, लेकिन पीड़ितों के दवारा खरीदी जमीन की रजिस्ट्री नहीं कराई गई तो खुद को ठगा महसूस कर इसकी शिकायत सभी ने मिलकर खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई।

खम्हारडीह थाना प्रभारी मंजूलता राठौर ने बताया कि पूर्व पार्षद अनवर हुसैन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला आया है। पार्षद ने जमीन दिलाने के नाम पर 10-12 आवेदकों से लगभग 50 लाख रुपए की ठगी की है। जिसकी शिकायत पर आरोपी अनवर हुसैन को गरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]