कांकेर 19 नवम्बर (वेदांत समाचार)। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त एवं संसदीय सचिव विनोद सेवन लाल चंद्राकर के दिशा निर्देश एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी जी के मार्गदर्शन में कलेक्टर कांकेर चंदन कुमार के संरक्षण में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स एवं यूनिसेफ के संयुक्त तत्वधान में किशोरी बालिकाओं को प्रशिक्षित करने हेतु तीन दिवसीय “तारुण्य वार्ता”प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यशाला दिनांक 16 नवंबर से 18 नवंबर तक जिला प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) कांकेर में आयोजित हुआ इस कार्यशाला का समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में माननीय शिशुपाल शोरी विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सरोज जितेन्द्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिक निगम कांकेर की अध्यक्षता एवं आर.पी.मीरे जिला शिक्षा अधिकारी, डाइट के प्राचार्य सोनवानी जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में यूनिसेफ के अभिषेक त्रिपाठी , नेहा सिंह एवं यूनिसेफ ट्रेनर टीम के राजशेखर नायडू एवं केतन फांसिस, नवीन सिन्हा सहायक संचालक, व जिला समन्वयक रेहाना तबस्सुम उपस्थित रहे। इस कार्यशाला में बस्तर संभाग के कांकेर ,दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, जगदलपुर, कोंडा गांव, 7 जिला 32 विकास खंड से49 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
माननीय शिशुपाल शोरी जी विधायक कांकेर एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं श्रीमती सरोज जितेंद्र सिंह ठाकुर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ने अपने विचार रखे सुकमा जिले की गाइडर एवं कांकेर जिले के स्काउटर ने अपने अनुभव अतिथियों के समक्ष रखें
माननीय अतिथियों के कर कमलों से समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया एवं इस कार्यक्रम में विधायक एवं अध्यक्ष नगर पालिका कांकेर के द्वारा यूनिसेफ के प्रशिक्षकों कोस्मृति चिन्ह भेंट किया माननीय मुख्य अतिथि एवं नगर पालिका अध्यक्ष को यूनिसेफ एवं स्काउट गाइड के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह भेंट किया .कार्यक्रम का संचालन वाजिद खान सहायक राज्य संगठन आयुक्त बस्तर संभाग ने किया आभार श्रीमती दंतेश्वरी तिवारी जिला संगठन आयुक्त गाइड ने किया । इस कार्यशाला में अभिमन्यु कुंवर जिला सचिव, सीमा मुखर्जी , विवेक दास मानिकपुरी, राम भजन नेताम, ममता तारम, सुरेश कोरेटी, कौशल गजभिए, लकरा सर, कुमारी किरण, सरोज दुगा, का विशेष सहयोग रहा ।
[metaslider id="347522"]