18 नवंबर (वेदांत समाचार)। राजस्थान के गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रताप भील के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया गया है. एक महिला ने विधायक के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया है. पिछले 10 महीने में दूसरी बार किसी महिला ने बीजेपी विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराया है. दोनों महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने नौकरी और शादी का झांसा उनके साथ रेप किया. लेकिन विधायक इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं. महिला ने अंबामाता एसपी के पास जाकर बीजेपी विधायक प्रताप भील के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
पीड़ित महिला का कहना है कि विधायक ने नौकरी दिलाने के बहाने उनके साथ रेप (Rajasthan Rape Case) किया. महिला का आरोप है कि विधायक ने पहले तो उसे शादी का झांसा दिया और फिर उसका फायदा उठाया. पीड़ित महिला का आरोप है कि विधायक ने करीब दो साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. मीडिया में चल रही खबरों के के मुताबिक विधायक ने राज्य में उपचुनाव होने के बाद उससे महिला से शादी करने का वादा किया था. लेकिन उपचुवाव के नतीजे आने के बाद विधायक ने महिला की अनदेखी शुरू कर दी. इसके बाद मजबूरन उसको पुलिस (Rajasthan Police) के पास जाना पड़ा.
बीजेपी विधायक पर दुष्कर्म का आरोप
बता दें कि 10 महीने पहले सुखेर में भी बीजेपी विधायक के खिलाफ इसी तरह की शिकायत दर्ज की गई थी. उस समय मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया था कि वह विधायक के पास काम मांगने के लिए गई थी. जिसके बाद विधायक ने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था. उसके बाद से विधायक ने उसे लगातार कॉल करना शुरू कर दिया. पुलिस को दी शिकायत में महिला ने कहा कि पिछले साल मार्च में विधायक ने उसके घर जाकर उसके साथ रेप किया. महिला का आरोप है कि बीजेपी विधायक ने उससे शादी का वादा भी किया था. लेकिन उस वादे से मुकर गया. वहीं इस मामले में सीआईडी जांच की जा रही है.
[metaslider id="347522"]