नई दिल्ली। कोरोनाकाल के बाद अब प्रदेश व देश में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है। इधर रेलवे ने भी कोरोनाकाल में चलाई जा रही ट्रेनों के स्पेशल नंबर को बदलने की मुहिम तेज कर दी है।
इसके अलावा ट्रेनों में स्पेशल के नाम से ली जा रही राशि भी अब कम करने रेलवे के साफ्टवेयर में अपडेट किया जा रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो देशभर के करीब 1700 ट्रेनों जिनमें से अधिकांश लोकल व पैसेंजर हैं, इनके किराए में करीब 15 प्रतिशत की कटौती हो जाएगी, इससे लाखों-करोड़ों रेलवे यात्रियों को सीधे लाभ मिलेगा।
फिलहाल देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रित है और लगातार इसमें गिरावट भी आ रही है। ऐसे में रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए कुछ राहत का ऐलान कर सकता है।
दरअसल भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इन ट्रेनों की किराए में जल्द ही कटौती हो जाएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान कुछ विशेष ट्रेनों को सामान्य ट्रेन सेवाओं में बदल दिया गया है। इसकी वजह से यात्री किराए में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आएगी।
[metaslider id="347522"]