विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए आईजी डांगी ने किया प्रोत्साहित…

जांजगीर-चांपा18 नवंबर (वेदांत समाचार)। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी की उपस्थिति में बुधवार को जांजगीर के खोखरा भाठा स्थित रक्षित आरक्षी केंद्र में योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में राष्ट्रीय स्तर की मेडिकल, इंजीनियरिंग जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे आकांक्षा कार्यक्रम के छात्र-छात्राएं भी शामिल हुईं।

पुलिस महानिरीक्षक डांगी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में और नियमित योगाभ्यास से होने वाले लाभ की जानकारी दी । उन्होंने विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग का नियमित अभ्यास करना चाहिए। इससे हमारे शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। कार्य क्षमता बढ़ने के कारण उत्साह में वृद्धि होती है। योगाभ्यास के दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा भी उपस्थित थे।

जिला रोजगार अधिकारी श्रीमती चारू चित्रा साय ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा संचालित आकांक्षा कार्यक्रम में पीएससी, रेलवे, व्यापम आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए विगत 11 अक्टूबर से कक्षाएं प्रारंभ हो गई है। वर्तमान में 200 युवा इस कार्यक्रम का लाभ ले रहे हैं । आकांक्षा आवासीय विद्यालय जिला पंचायत कार्यालय परिसर में संचालित है। इस कार्यक्रम में जिले के आर्थिक रूप से कमजोर एवं मेधावी छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क आवासीय विद्यालय संचालित की जा रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]