ABVP कोरबा द्वारा जन नायक भगवान बिरसामुंडा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया गया

कोरबा 16 नवम्बर (वेदांत समाचार) 15 नवम्बर को पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जन जाति बालक छात्रावास बुधवारी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम भगवान बिरसामुंडा के छाया चित्र में दीप प्रज्वलित एवं तिलक लगाकर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया अभाविप कार्यकर्ताओं ने बताया कि जल जंगल जमीन और वनवासी अस्मिता की रक्षा वा मातृभूमि को अंग्रेजो की दास्तां से स्वतन्त्र कराने के लिए अपना जीवन न्यौछावर करने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी और जन नायक “धरती आबा” जनजातीय गौरव बिरसामुंडा ने देश की एकता अखण्डता एवं संस्कृति एवं हिंदू धर्म की रक्षा के लिए जो कार्य किया वह युगों युगांतर तक याद रहेगा ।


अंग्रेजी शासन को सबसे पहले मुंह तोड़ जवाब देने वाले भगवान बिरसामुंडा भारतवासियों के हृदय में हमेशा विराजमान रहेंगे । नगर जनजातीय प्रमुख भास्कर कुराम जी ने बताया कि बिरसामुंडा आदिवासी समाज के उत्थान एवं आदिवासी संस्कृति को बचाए रखने के लिए सदैव संघर्षरत रहे , आज हमारे समाज एवं देश को गर्व हो रहा है की बिरसामुंडा जी की जयंती को अब पूरा देश जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मना रहा है ।


कार्यक्रम में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जन जातिय बालक छात्रावास के पूर्व छात्रावास अधीक्षक हीरालाल सिदार जी, छात्रावास अधीक्षक प्रदीप तिवारी जी, विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिषेक तिवारी, जनजातीय सह प्रमुख मुकेश ध्रुव,शिवशंकर प्रजापति, नीलम कुरूम , उमेश कंवर, सूरज कवर , लोकपाल सिंग, अजय कँवर, मनीष सिंह व मोंटी पटेल समेत इत्यादि उपस्थिति रहें ।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]