.
नेशनल देशभर में 15 नवम्बर यानि आज के दिन को स्वतंत्रता सेनानी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जयंती के रूप में मनाया जाता हैं। इस अवसर पर उन्हें याद करने और श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है जिसके तहत पीएम नरेंद्र मोदी भी भोपाल में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार द्वारा आयोजित किये आ रहे कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं .इस मौके मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस और अंग्रेजों ने देश को गलत इतिहास पढ़ाया है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एएनआई (ANI) से बात करते हुए कहा के- ‘मैं भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देता हूं। ये हमारे आदिवासी योद्धाओं की वीरता को प्रदर्शित करने के लिए सही चीज है। अंग्रेजों और कांग्रेस ने हमेशा इतिहास को गलत ढंग से पढ़ाया। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास को एक परिवार की पीढ़ी का इतिहास बना दिया।
‘Koo Appमध्यप्रदेश में हमने जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण के लिए जो कई योजनाएं बनाई हैं,प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी उनका आज शुभारंभ करेंगे। हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम उन्होंने रानी कमलापति के नाम पर रखा है। यह रानी कमलापति के साथ भोपाल व म.प्र. का भी सम्मान है। #जनजातीयगौरवदिवस View attached media content – Shivraj Singh Chouhan (@chouhanshivraj)
नहीं छोड़ते शिवराज कोई भी मौका
दरअसल कुछ समय से सीएम शिवराज सिंह चौहान कांग्रेस पार्टी और विशेषकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधने में कोई कसर नहीं छोड़ते और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी उनपर आरोप लगाने में देर नहीं लगाते. आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला इन दो नेताओ के बीच बहुत समय से देखने मिल रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा के मप्र कांग्रेस मुख्यमंत्री शिवराज के इस आरोप का क्या जवाब देती है .
[metaslider id="347522"]