इन कारों के मालिक के पास नहीं होगा पॉल्यूशन सर्टिफिकेट तो भी नहीं कटेगा चलाना, जानिए क्या कहते हैं नियम…

16 नवंबर (वेदांत समाचार)। दिवाली के बाद दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण के चलते हालात बिगड़ते जा रहे हैं. दिल्ली-NCR का प्रदूषण स्तर खतरनाक के पार चला गया है. लोगों को गले में जलन महसूस हो रही है और आंखों से पानी आ रहा है. दिल्ली में बढ़ते पॉल्यूशन पर केंद्र सरकार की करीब से नजर है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने की रणनीति तैयार करने के लिए एक इमरजेंसी बैठक बुलाने का निर्देश दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से गैर-जरूरी निर्माण परिवहन, बिजली संयंत्रों को रोकने और वर्क फ्रॉम होम को लागू करने जैसे उपाय करने को कहा है. सरकार ने वायु प्रदूषण को गंभीरता से लेते हुए गाड़ियों के PUC सर्टिफिकेट पर सख्ती बढ़ा दी है. वैलिड PUC के बिना पकड़े जाने पर गाड़ी मालिकों को छह महीने जेल की सजा या 10,000 रुपये जुर्माना या दोनों भुगतना पड़ सकता है.

क्या है PUC सर्टिफिकेट

PUC का पूरा नाम पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल है और इसकी जांच को पीयूसी टेस्ट कहा जाता है. इस टेस्ट के बाद ही किसी गाड़ी को PUC सर्टिफिकेट दिया जाता है. इस टेस्ट से यह पता चल जाता है कि किसी भी वाहन का प्रदूषण स्तर (Pollution Level) कितना है. PUC सर्टिफिकेट वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण नियंत्रण मानकों (Pollution control standards) के बारे में बताता है. यह सर्टिफिकेट एक निश्चित समय के लिए मान्य होता है. अगर किसी गाड़ी के PUC सर्टिफिकेट की समय सीमा समाप्त हो चुकी है, तो पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई की जा सकती है.

किन गाड़ियों का करना होता है पीयूसी

दो पहिया, तीन पहिया या चार पहिया मोटर व्हीकल के लिए पीयूसी सर्टिफिकेट जरूरी है. PUC पूरे देश में वैध होता है. पीयूसी सेंटर सभी पेट्रोल पंप पर मिल जाते हैं.

PUC सर्टिफिकेट में क्या होती है जानकारी?

पीयूसी सर्टिफिकेट में जिस गाड़ी का पीयूसी टेस्ट किया जाता है उसका नंबर प्लेट होता है. पीयूसी टेस्ट किए जाने का डेट दर्ज होता है. इसके साथ ही पीयूसी सर्टिफिकेट की एक्सपायरी डेट डेट होती है. इसके अलावा पीयूसी सर्टिफिकेट में रीडिंग और टेस्ट के ऑब्जर्वेशन के बारे में लिखा होता है.

इन वाहनों को नहीं लेना पड़ता PUC

पीयूसी सर्टिफिकेट पेट्रोल और डीजल से चलने वाली गाड़ियों के लिए जरूरी है. अगर आपके पास बैटरी से चलने वाली कार, ई-रिक्शा या बैटली से चलने वाली बाइक या स्कूटी है तो आपको पपीयूसी सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है. बिना PUC के इन गाड़ियों को चलाने पर आपका चालान नहीं कटेगा.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]