डांस दीवाने 3 के सेट पर बच्ची का मजाक उड़ाना राघव जुयाल को पड़ा महंगा, ट्रोल होने के बाद मांगनी पड़ी माफी..

16 नवंबर (वेदांत समाचार)। डांस दीवाने 3 शो और शो के मेंबर्स माधुरी दीक्षित , रेमो डिसूजा और राघव जुयाल को लेकर विरोध किया जा रहा है. दरअसल, शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर्स शो और इन तीनों सेलेब पर जातिवाद फैलाने का आरोप लगा रहे हैं.

वीडियो में दिखाया गया है कि राघुव मजाक में चाइनीज में बोलते हुए गुंजन को बुलाते हैं. इस दौरान राघव, मोमो और चाऊमीन जैसे शब्दों का भी प्रयोग करते हैं. राघव ने तो मजाक में ये बात बोल दी, लेकिन अब ये वीडियो सभी के लिए आफत बन गया है.

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने ट्वीट किया, ‘जातिवाद! राघव जुयाल ने असम की गुंजन सिन्हा को डांस दीवाने 3 के सेट पर मोमो और चाइनीज जैसे शब्दों का इस्तेमाल करके इंट्रोड्यूज किया. माधुरी दीक्षित और रेमो डिसूजा जैसे सेलेब्स तक ने इस पर कोई ऑब्जेक्शन नहीं उठाया. असम के लोग चाइनीज नहीं हैं. ऐसे शोज जातिवाद टिप्पणी करते हैं. आखिर कब ये रुकेगा.

राघव ने दी सफाई

इस विवाद के बाद राघव ने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर किया है. वीडियो में राघव कहते हैं, एक बड़े एपिसोड से मेरी छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद मुझे काफी हेट कमेंट्स मिल रहे हैं. इतना ही नहीं मुझे सीधा रेसिस्ट कहा जा रहा है. लेकिन मैं चाहता हूं कि आप सब पूरा एपिसोड देखें.

राघव आगे कहते हैं, ‘हुआ ये था कि गुंजन असम से आई थीं और हम सभी से पूछते हैं कि आपको क्या पसंद है और क्या करना पसंद है तो गुंजन ने कहा, मुझे चाइनीज में बोलना पसंद है. तो हम शुरू के एपिसोड से ही उन्हें पूछते थे कि चाइनीज में बोलकर दिखाओ और वह मस्ती में बोलती थीं क्योंकि जाहिर सी बात है उसे चाइनीज नहीं आती. तो ये सब मस्ती की बात थी. मैं सभी की काफी रिस्पेक्ट करता हूं. नॉर्थ ईस्ट में तो मेरा परिवार रहता है. मैं तो खुद जातिवाद फैलाने वाले लोगों के खिलाफ होता हूं.’