मुंबई15 नवंबर (वेदांत समाचार)। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते दोनों इंडेक्स आज हरे निशान पर खुले। कारोबार की शुरुआत होते ही बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स रफ्तार पकड़ते हुए 327 अंकों की तेजी के साथ खुला और 61 हजार के पार पहुंच गया। वहीं एनएसई का निफ्टी भी 100 अंकों की बढ़त के साथ 18000 के पार खुला। फिलहाल सेंसेक्स 316 अंकों की बढ़त के साथ 61,003 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि निफ्टी 96 अंकों की बढ़त के साथ 18,198 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। ओएनजीसी के शेयर इस समय सबसे ज्यादा 4 फीसदी की बढ़त लिए हुए हैं।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]