बाल दिवस के उपलक्ष पर वर्ल्ड ऑफ टैलेंट के साथ किड्स फैशन रनवे का आयोजन

कोरबा,15 नवम्बर (वेदांत समाचार)। बाल दिवस के उपलक्ष पर वर्ल्ड ऑफ टैलेंट के साथ किड्स फैशन रनवे का हुआ बहुत ही शानदार ऑडिशन पाम मॉल में पावर बाय हनुमंत इन्फ्राटेक के साथ अग्रवाल महिला मंडल एवं श्री फैंसी ड्रेस के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में वार्ड नंबर 2 की पार्षद श्रीमती आरती विकास अग्रवाल जी उपस्थित रही साथ ही ऑडिशन में जज के रूप में अग्रवाल महिला मंडल कि पूर्व अध्यक्षा अनीता सिंघल , अग्रवाल महिला मंडल कि अध्यक्षा सरिता अग्रवाल ,पाटीदार गुजराती महिला मंडल की सचिव कल्पना पटेल , कोरबा कंप्यूटर कॉलेज के डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, मिसेज छत्तीसगढ़ एवं मिसेज यूनिवर्स लाडो दुआ उपस्थित रही।


बच्चों की प्रतिभा बढ़ाने बच्चों को और आगे बढ़ाने जिला में कई कार्यक्रम होते रहते हैं परंतु आज कोरबा में जो कार्यक्रम हुआ उनकी सराहना जितनी भी करें कम है। जहां लगातार बच्चे टैलेंट राउंड में केवल नित्य ही मिल रहा था कोरबा जैसे शहर में बच्चों ने नित्य के साथ गाना गाया तो भाषण एवं आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए नई नई कलाओं का प्रदर्शन किया । कविता राकेश सोनी ने कहा कि उन्होंने अभी तक चांपा , नैला – जांजगीर , रायगढ़ , बाल्को , एनटीपीसी , अंबिकापुर ,बिलासपुर में ऑडिशन होने के बाद कोरबा में कई तरह की अलग-अलग कलाएं बच्चों में देखने को मिली जिसको बच्चों ने अपने टैलेंट के रूप में सामने रखा। कई दिन के बाद कुछ ऐसे टैलेंटेड बच्चे मिले हैं। आत्मविश्वास बढ़ाने वाली ‌ टैलेंट राउंड को स्टेट लेवल तक लेकर जाकर ग्रैंड फाइनल किया जाएगा । स्टेट लेवल के शो के लिए हनुमंत इन्फ्राटेक को पावर बाइ सम्मिलित किया गया है जिसने लगातार उनके डायरेक्टर मुकेश सिंह का भरपूर सहयोग रहा है।


कविता जी ने बताया स्टेट लेबल कि पहले बच्चों की 2 दिन की कार्यशाला कराई जाएंगी जिसमें उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए बहुत सारी टेक्निक चीजें वर्ल्ड ऑफ टैलेंट की फाउंडर मेरठ से डॉक्टर कामाक्षी जिंदल कोरबा आकर सिखाएंगी। पाम मॉल के ऑनर दिनेश मोदी जी ने भी सभी बच्चों को कार्यक्रम में आशीर्वाद दिया एवं बाल दिवस की हार्दिक हबधाइयां दी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]