शहर में अवैध होल्डिंग, सत्ताधारी दल ने बिगाड़ी शहर की खूबसूरती – सिन्हा

कोरबा 14 नवम्बर (वेदांत समाचार)। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरबा नगर निगम में जब से कांग्रेस सत्ता में आई है तब से सत्ताधारी दलों के कार्यकर्ता,नेता,मंत्रियों का पूरे वर्ष भर लगातार शहरों में अवैध होल्डिंग के चलते शहर की खूबसूरती को दाग लग रहा है वहीं नगर निगम को प्रतिवर्ष करोड़ों की क्षति हो रही है कांग्रेस शासित नगर निगम कोरबा में होल्डिंग ठेका समाप्त कर दिया गया था कई वर्षों बाद पुनः ठेका टेंडर जारी किया गया लेकिन होल्डिंग ठेकेदारों ने विशेष रूचि नहीं ली क्योंकि होल्डिंग ठेकेदारों का कहना है कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता जबरन बैनर पोस्टरअवैध होल्डिंग लगा देते हैं तो फिर राजस्व मैं क्यों भरू ? इसलिए सत्ताधारी दल के चलते व्यापारी वर्ग आम जनता द्वारा लगातार शहर में बैनर पोस्टर से पट चुका है नगर निगम आयुक्त द्वारा अवैध होल्डिंग रोकने के आदेश निकालने पर कोई असर इसलिए नहीं हो रहा है कि जब तक सत्ताधारी दल के अवैध होल्डिंग पर बैनर पोस्टर लगाने पर रोक नहीं लगेगी तब तक आम जनता व्यापारिक प्रतिष्ठान अंधाधुंध बैनर पोस्टर लगाते रहेंगे ऐसा देखने से लग रहा है। सत्ताधारी दल द्वारा आए दिन लगातार किसी न किसी कार्यक्रम के बहाने जगह-जगह अवैध होल्डिंग होने की वजह से व्यापारिक संस्थानों द्वारा भी बड़े पैमाने पर अवैध होल्डिंग लगाने की होड़ लग गई है जो चिंता का विषय है।


सिन्हा ने आगे बताया कि शहर की खूबसूरती बनाए रखने के लिए अवैध होल्डिंग लगाओ अभियान पर रोक लगाने के लिए सत्ताधारी दल से अवैध होल्डिंग रोकने की शुरुआत करनी होगी तभी अवैध होल्डिंग लगाओ अभियान पर विराम लग सकता है।