पुणे,26फ़रवरी2025: महाराष्ट्र उत्पाद शुल्क विभाग ने ठाणे में 34.39 लाख रुपये मूल्य की भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) जब्त की है. अधिकारियों ने बताया कि शराब तब पकड़ी गई जब इसे नवी मुंबई में एक सीमेंट मिक्सर वाहन में तस्करी कर ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए राज्य उत्पाद शुल्क विभाग की एक टीम ने मंगलवार तड़के बेलापुर रोड पर जाल बिछाया. लगभग 1.15 बजे, अधिकारियों ने एक सीमेंट मिक्सर वाहन को इलाके में पहुंचते देखा तो उसे रोक लिया.
राज्य उत्पाद शुल्क ठाणे के अधीक्षक प्रवीण तांबे ने कहा, उन्हें वाहन के डिब्बों में छिपाकर रखी गई आईएमएफएल की 495 पेटियां मिलीं. उन्होंने कहा कि गोवा में निर्मित शराब अवैध रूप से ले जाया जा रहा था. अधिकारियों ने शराब का जखीरा और वाहन जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और तस्करी में शामिल ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. जुगाड़ के साथ शराब तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. बीते साल बिहार के अररिया में शराब तस्करी का अनोखा मामला सामने आया था. यहां करीब 50 लाख की शराब ट्रांसफार्मर में भरकर ले जाई जा रही थी, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. नरपतगंज के फोरलेन इलाके में मिनी ट्रक में रखे इस ट्रांसफार्मर के भीतर शराब देख पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने बताया कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश से दरभंगा ले जाई जा रही थी, जिसे ट्रांसफार्मर में छुपाकर तस्कर बिहार में एंट्री कर रहे थे. अररिया के एसपी अमित रंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों में उत्तर प्रदेश के नदीम और उत्तराखंड के फरमान अली शामिल थे.