अनुकरणीय : SP भोजराम पटेल द्वारा बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत विजिबल पुलिसिंग (पुलिस सहायता केंद्र) का किया गया शुभारंभ

कोरबा,13 नवम्बर (वेदांत समाचार)। डीजीपी के मंशानुसार विजिबल पुलिसिंग के तहत कोरबा जिले के थाना बालको नगर क्षेत्र अंतर्गत आज पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस सहायता केंद्र शुभारम्भ किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने वहां उपस्थित नागरिकों का समस्याएं सुनी तथा उनका त्वरित निराकण करने की बात भी कही। कोरबा जिले में यह पहला विजिबल पुलिसिंग के तहत पुलिस सहायता केंद्र का शुभारम्भ किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि विजिबल पुलिसिंग सहायता केंद्र बनने से लोगों में सुरक्षा का एहसास और बढ़ेगा। अतिसंवेदनशील स्थान पर ड्यूटी करने के दौरान उन पर जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसलिए इस विजिबल पुलिसिंग पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम पुलिस और जनता के बीच सामंजस्य और बढ़ेगा। इस मौके पर एसपी भोजराम पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाक अभिषेक वर्मा, सीएसपी योगेश साहू समस्त बालको थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी, और क्षेत्र के सभी पार्षद एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। एसपी भोजराम पटेल ने कहा कि राज्य के मुखिया भूपेश बघेल ने ने पुलिसकर्मियों का एक आदर्श वाक्य दिया है वह है विकास, विशवास और सुरक्षा। जिस पर कोरबा जिले के सभी पुलिसकर्मी बड़े ही कर्मनिठता से निभा रहे है। जिससे निरंतर ही जिले में अपराधों में कमी आई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]