रायगढ़ 14 नवंबर (वेदांत समाचार)। मणिपुर राज्य के चुराचंदपुर जिले के ग्राम सियालसी के समीप हुए उग्रवादी हमले में रायगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार सुभाष त्रिपाठी के पुत्र कर्नल विप्लव त्रिपाठी शहीद हो गए। वहीं उनकी बहू अनुजा त्रिपाठी व पांच वर्षीय पौत्र अबीर त्रिपाठी की भी मौत हो गई। घात लगाए उग्रवादियों ने एलईडी ब्लास्ट कर उनकी गाड़ी को उड़ा दिए थे। हादसे की खबर पाकर शहीद कर्नल के छोटे भाई लेफ्टिनेंट कर्नल अनेक त्रिपाठी शनिवार देर शाम झाड़सुगुड़ा एयरपोर्ट से विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना हुए थे। मणिपुर से देर शाम शहीद कर्नल परिवार का पार्थिव शरीर रायपुर विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगा, जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एयरपोर्ट जाकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। तत्पश्चात विशेष विमान से रायगढ़ जिंदल हेलीपैड में शव को लाने की बात कही जा रही है।
शहीद के पार्थिव शरीर को पहले घर लाया जाएगा इसके बाद लोगों के श्रद्धांजलि के लिए रामलीला मैदान म्युनिसिपल स्कूल में शहीद का शव दर्शन के लिए ग्राउंड में रखा जाएगा। हालांकि मणिपुर में शहीद विप्लव त्रिपाठी और उनके परिवार का शव कब तक रायगढ़ आ पायेगा इस पर अभी तक संशय बना हुआ है फिर भी यह तय किया गया है।
विदित है कि घटना के बाद शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के पिता व माता से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, स्वास्थ मंत्री टीएस सिंहदेव व पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने बात कर शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया है। सभी ने उनकी शहादत को नमन करते हुए इस शोक के समय उनके साथ खड़े होने की बात कही। फिलहाल सोमवार को सर्किट हाउस रोड मुक्तिधाम में शहीद का अंतिम संस्कार करने की बात सामने आ रही है। लेकिन करीबियों के मुताबिक कयाघाट मुक्तिधाम में अंत्योष्टि होना बता रहे हैं।
[metaslider id="347522"]