बेटे आर्यन के ड्रग्‍स केस में पकड़े जाने के बाद शाहरुखखान ने अपने बॉडीगार्ड को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी!, एनसीबी के दफ्तर में बीता आर्यन का जन्‍मदिन…

13 नवंबर (वेदांत समाचार)। बेटे आर्यन के ड्रग्‍स केस में पकड़े जाने के बाद शाहरुख खान ने बड़ा फैसला किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शाहरुख खान ने फैसला लिया कि रवि को वे अपने बेटे आर्यन खान की जिम्मेदारी सौंपेंगे. आर्यन खान रवि के साथ अच्छा रिलेशन शेयर करते हैं. इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए शाहरुख खान ने बेटे की सुरक्षा को लेकर यह अहम फैसला लिया है. खबरों के अनुसार, रवि किंग खान के बॉडीगार्ड बनकर उनके साथ विदेश शूट पर नहीं जाएंगे. शाहरुख चाहते हैं कि रवि मुंबई में आर्यन के साथ रहे. ताकि वो घर से दूर बिना चिंता के शूट कर सकें. शाहरुख अपने लिए नया बॉडीगार्ड हायर करेंगे.

सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन 2 अक्टूबर को ड्रग्स केस में पकड़े जाने के बाद विवादों में आए थे.आर्यन खान को कई रातें जेल में बितानी पड़ी. हालांकि आर्यन को बेल मिल चुकी है. लेकिन अभी भी ड्रग्स केस के चंगुल से वे पूरी तरह बाहर नहीं आए हैं.

NCB की पूछताछ में बीता आर्यन खान का जन्मदिन

आर्यन खान (Aryan Khan) का शुक्रवार 12 नवंबर को जन्मदिन था. लेकिन उनका जन्मदिन किसी सिलेब्रेशन में नहीं बल्कि एनसीबी की पूछताछ में ही बीता. जन्मदिन के दिन एनसीबी ने आर्यन खान से करीब छह घंटे पूछताछ की. उनको शाम 4.45 के करीब पूछताछ के लिए नवी मुंबई बुलाया गया था. फिर रात को करीब 11.36 पर वह वहां से निकले.

12 नवंबर को आर्यन खान को ड्रग्स केस से जुड़ी पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने बुलाया. एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे. आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आया था. आर्यन को 28 दिनों बाद जेल से जमानत मिली थी. शाहरुख खान ने बेटे की रिहाई के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट को दरवाजा खटखटाया था. हालांकि, कोर्ट ने आर्यन को बेल तो दी, लेकिन उनके सामने 14 शर्तें भी रखी थीं.

एनसीबी दल ने 12 से अधिक गवाहों के बयान दर्ज किए

अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में वसूली के आरोपों की जांच कर रहे एनसीबी के विशेष जांच दल ने अभी तक 12 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनसीबी के उप महानिदेशक ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि दल जांच की गति और दिशा से संतुष्ट है. सिंह सतर्कता जांच की अगुवाई कर रहे हैं.

उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘हमने 14-15 लोगों के बयान दर्ज किए हैं…हम जांच जल्द से जल्द पूरी करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन हम इसमें कुछ महत्वपूर्ण गवाहों के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं.’ एनसीबी दल ने गवाह प्रभाकर सैल और एनसीबी के मंडल निदेशक समीर वानखेड़े के बयान दर्ज किए हैं.

सिंह ने कहा, ‘हम जांच पूरी करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दे सकते क्योंकि कुछ चीजें हमारे हाथ में नहीं होतीं. लोगों को जांच में शामिल होने दीजिए.’

यह पूछने पर कि क्या एनसीबी दल आर्यन और शाहरुख खान की प्रबंधक पूजा ददलानी के बयान दर्ज करेगा, इस पर सिंह ने कहा कि वह जांच के लिए महत्वपूर्ण सभी लोगों से बात करेंगे.

मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले के साथ अपनी बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि नगराले ने मामले में सहयोग का वादा किया है. उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं. हम कुछ और फुटेज का इंतजार कर रहे हैं.’

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]