RAIPUR BIG NEWS: राजधानी में शहर के भीतर बसों की आवाजाही पर रोक, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर। राजधानी में नवनिर्मित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में बसों और दुकानों की शिफ्टिंग के मामले में नगर निगम प्रशासन अब सख्त हो गया है। कलेक्टर सौरभ कुमार ने कड़ा फैसला लेते हुए 15 नवंबर से शहर के भीतर बसों की इंट्री पर रोक लगा दी है। अब पंडरी बस स्टैंड पर 15 नवंबर से बसों की आवाजाही कंप्लीट बंद हो जाएगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में कहा है कि 15 नवंबर से बसें शहर में नहीं आएंगी। रिंग रोडों के जरिये वे भाठागांव में निर्मित बस टर्मिनल जाएंगी।

बता दें कि जिला प्रशासन की कई दौर की समझाइश के बाद भी बस ऑपरेटर इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। इसके बाद कलेक्टर ने सख्त रुख अख्तिया किया है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन ने दुकानदारों को एक और मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया है।

​प्रशासन की और से पंडरी बस स्टैंड के दुकानदारों को अंतिम अवसर रविवार तक दिया गया है। और इसके साथ ही यह भी स्पष्ट कर दिया है कि सोमवार से आगे बिल्कुल भी मोहलत नहीं दी जाएगी। और सोमवार से पंडरी बस स्टैंड में तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू हो जाएगी।