कोरिया 12 नवम्बर (वेदांत समाचार) विगत जुलाई माह से कोरिया पुलिस द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विरुद्ध व्यापक स्तर पर निजात अभियान चलाया जा रहा है, अब तक कोरिया जिले में सैकड़ो जनजागरूकता अभियान, सख्त कार्यवाहियां हो चुकी है। वही नशे में लिप्त लोगो की काउंसलिंग भी की जा रही है जिस हेतु जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर में ओएसटी सेंटर की भी शुरुआत की गई है।
इस ओर आज रामगढ़ चौकी क्षेत्र के सामने साप्ताहिक बाजार में निजात अभियान के तहत कार्यक्रम रखा गया, जिसमें स्वयं जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने शिरकत की एवं उनके द्वारा ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के विषय में जानकारी भी दिया गया। उक्त कार्यक्रम में 22 गांव के सरपंच, जनपद अध्यक्ष, सभी जनप्रतिनिधि, स्कूली बच्चे और आम नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]