Vedant Samachar

CM डॉ. मोहन यादव का बड़ा ऐलान : MP में धर्मांतरण करवाने वालों को होगी फांसी की सजा…

Lalima Shukla
1 Min Read

मध्य प्रदेश में धर्मांतरण करवाने वालों को फांसी की सजा दी जाएगी. सूबे के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात का ऐलान किया है. मोहन यादव ने कहा, “धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के माध्यम से हम प्रावधान कर रहे हैं कि जो धर्मांतरण करवाएंगे उनके लिए भी हमारी सरकार के द्वारा फांसी का प्रावधान किया जा रहा है.

उन्होंने आगे कहा कि धर्मांतरण और दुराचरण किसी भी तरह की व्यवस्था के खिलाफ सरकार ने संकल्प लिया है कि हम अपने समाज के अंदर इन कुरीतियों को बढ़ावा नहीं देंगे. मासूम बेटियों के साथ दुराचार करने वाले मामले में सरकार बहुत कठोर है, इसलिए इस फांसी की सजा का प्रावधान किया गया है.

सीएम मोहन यादव ने कहा, “हमारी सरकार जोर जबरदस्ती और बहला फुसलाकर दुराचार करने वालों को छोड़ने वाली नहीं है. हम किसी भी हालत में ऐसे लोगों को जिंदगी जीने का अधिकार नहीं देना चाहते हैं.”

Share This Article