रायपुर 12 नवंबर (वेदांत समाचार)। प्रदेश में गुरुवार को 26 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। इसमें रायपुर में ही अकेले 11 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग, जशपुर में दो-दो, कोरबा में तीन, रायगढ़, जांजगीर, दंतेवाड़ा, कांकेर समेत अन्य जिलों में एक-एक मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 27,695 सैंपल जांचे गए हैं।
वहीं पाजिटिविटी दर 0.09 फीसद पर जा पहुंची है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश के सात जिलों में एक भी मरीज नहीं मिले हैं। अब तक 10 लाख छह हजार 271 मरीज मिले हैं। इसमें से नौ लाख 92 हजार 468 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 216 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। और 13587 लोगों की मौत हुई है।
सीएमएचओ ने कराया कोरोना टेस्ट, कर्मचारियों की भी जांच
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर डा. मीरा बघेल के निर्देशन में गुरुवार को कार्यालयीन कर्मचारियों का कोरोना जांच हुआ। सबसे पहले सीएमएचओ डाक्टर मीरा ने अपना कोरोना जांच कराया। इसके बाद कर्मचारियों का एक-एक कर जांच किया गया।उन्होंने बताया कि दीपावली, छट पूजा के बीच स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भीड़भाड़ में अपनी सेवाएं देते रहे। वहीं राज्योत्सव में भी कर्मचारियाें ने लगातार अपनी सेवाएं दी। कार्यालयीन कर्मचारियों में किसी प्रकार कोविड न फैले इस दृष्टि से एंटीजन टेस्ट किया गया। कार्यालय में कुल 40 लोगों की एंटीजन जांच की गई, जिसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई।
[metaslider id="347522"]