Vedant Samachar

रन मशीन विराट कोहली इस मामले में हैं जीरो, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक बार भी नहीं किया ये कमाल

Vedant Samachar
3 Min Read

नई दिल्ली ,08 मार्च 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली गोल्डन बैट की रेस में बने हुए हैं. वह 4 मैचों में 217 रन बना चुके हैं, जो बाकी भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले सबसे ज्यादा रन हैं. लेकिन इस बार चैंपियंस ट्रॉफी में वह एक मामले में जीरो हैं.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है. इस टूर्नामेंट में वह फिलहाल टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और गोल्डन बैट की रेस में भी बने हुए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड की टीमों के बीच खेला जाना है. इस मुकाबले में हर किसी की नजर विराट कोहली पर रहने वाली है. विराट भले ही अच्छी लय में नजर आ रहे हैं, लेकिन वह एक मामले में जीरो हैं.

रन मशीन विराट कोहली इस मामले में हैं जीरो


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने रन चेज में काफी कमाल का प्रदर्शन किया है, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 84 रनों की पारी शामिल है. लेकिन इस दौरान वह एक भी छक्का नहीं जड़ सके हैं. उनके बल्ले से इस एडिशन में कुल 15 चौके देखने को मिले हैं, लेकिन छक्के के मामले में वह जीरो हैं. बता दें, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह छक्का मारने की कोशिश में ही आउट हुए थे.

परिस्थिति के हिसाब से खेल रहे हैं कोहली


विराट कोहली की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि वह परिस्थिति के हिसाब से खेलते हैं. उनकी यह क्षमता उन्हें लंबे समय तक बल्लेबाजी करने में मदद करती है, और यही कारण है कि उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक भी छक्का नहीं मारा है. इसका यह मतलब नहीं कि वे दबाव में हैं, बल्कि वह जानते है कि किस स्थिति में क्या शॉट खेलना चाहिए. टूर्नामेंट के दौरान कोहली ने कम जोखिम वाले शॉट्स पर ज्यादा ध्यान दिया है और टीम को स्थिरता दी है. विराट बल्लेबाजी के दौरान इसका भी ध्यान रख रहे हैं कि टीम को कोई जोखिम न हो और रन चेज में कोई परेशानी न आए.

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर विराट की नजर


विराट कोहली के पास चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने का बड़ा मौका है. फिलहाल वह चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं. वहीं, क्रिस गेल इस लिस्ट में सबसे आगे हैं. क्रिस गेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में कुल 791 रन बनाए हैं. वहीं, विराट कोहली 746 रन रन बना चुके हैं. ऐसे में अगर वह फाइनल में 46 रन बना देते हैं तो इस लिस्ट में वह क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे.

Share This Article