भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र संचालन में भारत का संविधान अपनी अतुलनीय भूमिका अदा कर रहा है : वर्मा

रायपुर 26 नवंबर (वेदांत समाचार)। संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार वर्मा द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देश के परिपालन में संपूर्ण न्यायिक परिवार के साथ संविधान की प्रस्तावना का वाचन किया गया। वाचन के पश्चात माननीय न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि भारत का संविधान भारत के प्रत्येक व्यक्ति तथा नागरिकों के अधिकारों का व्यक्त करने के साथ-साथ उनकी सुरक्षा का वचन प्रदान करने वाले एक पवित्र ग्रंथ तथा अमूल्य धरोहर है। भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के संचालन में भारत का संविधान अपनी अतुलनीय भूमिका अदा कर रहा है। क्योंकि लोकतंत्र के विकास एवं नए आयामों को प्राप्त संविधान से ही किया जा सकता है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद एक महासागर की भांति है जिसमें भारतीयो भारतीयता की एकरूपता की पहचान होती है। और भारत का संविधान राष्ट्रीयता को एकता के साथ परिपूर्ण करता है । संविधान के हर शब्द में भारत की एकता की आत्मता बसी हुई है। इसलिए हम सब संविधान के प्रति सम्मान ,आदर तथा उसमें कथित आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिवद्धता रखेंगे ‌। इस अवसर पर व्यवहार न्यायाधीश सचिव जिला विधिक प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा जी ने बताया है कि जिला विधिक सेवा के माध्यम से लोगों की कानूनी जानकारी और अन्य सुविधाएं दी जा रही है।
आज संविधान दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय के न्यायाधीशगण द्वारा बेबिनार का भी आयोजन किया।