नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बर्मिंघम में रचाई शादी, परिवार के साथ शेयर की तस्वीरें…

नोबल शांति पुरस्कार से सम्मानित और कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई ने मंगलवार को शादी कर ली. 24 वर्षीय मलाला ने ट्विटर पर अपने निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा कि परिवार के साथ एक छोटे समारोह में उन्होंने असर मलिक के साथ शादी कर ली. असर मलिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हाई परफॉर्मेंस सेंटर के जनरल मैनेजर हैं. दोनों का निकाह यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में हुआ.

निकाह की तस्वीरों को शेयर करते हुए मलाला ने मंगलवार को लिखा, “आज मेरी जिंदगी का बहुमूल्य दिन है. असर और मैंने जीवनसाथी बनने की डोर बांध ली है. हमने अपने परिवारों के साथ बर्मिंघम में एक छोटा निकाह समारोह आयोजित किया. हमें अपनी शुभकामनाएं दें. हम दोनों आगे की यात्रा में साथ चलने को लेकर उत्साहित हैं.

पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा की हिमायत करने वाली मलाला यूसुफजई को दबाने के लिए तालिबान ने साल 2012 में उसपर हमला किया था और सिर में गोली मारकर उसकी जान लेने की कोशिश की. स्कूल से घर लौट रही मलाला पर हुआ यह हमला घातक था. ब्रिटेन में लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुईं थी और एक बार फिर अपने अभियान में जुट गईं. मलाला सबसे कम उम्र में शांति का नोबेल पाने वाली हैं.

शादी पर टिप्पणी को लेकर भी मिली धमकी

इसी साल जून महीने में मलाला यूसुफजई ने शादी को लेकर एक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उन्हें आत्मघाती हमले में मारने की धमकी और उनपर हमला करने की भी धमकी मिली थी. ‘Vogue’ पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में यूसुफजई ने कहा था कि उन्हें पक्के तौर पर नहीं पता कि वह कभी शादी करेंगी भी.

उन्होंने कहा था, “मुझे अब भी समझ में नहीं आता कि लोगों को शादी क्यों करनी पड़ती है. अगर आप अपने जीवन में एक व्यक्ति चाहते हैं, तो आपको शादी के कागजात पर हस्ताक्षर करने की क्या ज़रूरत है, यह सिर्फ एक साझेदारी क्यों नहीं हो सकती?” मलाला को उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की स्वात घाटी में महिलाओं और बच्चों की शिक्षा एवं मानवाधिकारों की वकालत करने के लिए जाना जाता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]