Vedant Samachar

सुशासन तिहार अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का तय समय पर निराकरण सुनिश्चित करें : सीईओ

Vedant Samachar
2 Min Read

अम्बिकापुर ,30अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। मंगलवार को जिला पंचायत के सीईओ विनय कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जनपद पंचायत लखनपुर के सभा कक्ष में लखनपुर एवं उदयपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सचिवों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सुशासन तिहार, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), बिहान, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम),एनआरएलएम सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।  

जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल ने सभी अधिकार -कर्मचारियों निर्देशित किया कि,सुशासन तिहार अंतर्गत

ग्राम पंचायतों में प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण किए जाएं। स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) अंतर्गत

सभी प्रगतिरत कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा सेग्रीगेशन शेड में कचरा संग्रह प्रारंभ करने पर जोर दिया गया।  

एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) अंतर्गत महिला स्वयं सहायता समूहों को बकरी पालन, मछली पालन आदि गतिविधियों से जोड़कर आजीविका सृजन हेतु प्रोत्साहित करने करने को कहा, उन्होंने मनरेगा के हितग्राहियों का आधार-सहित भुगतान शीघ्र पूर्ण करने तथा अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।  

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूर्ण करने तथा जनमन योजना के तहत स्वीकृत आवासों को एक माह के भीतर पूरा करने की निर्देश दिए। साथ ही दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की महत्वाकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का शीघ्र निवारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस बैठक में लखनपुर-उदयपुर विकासखंड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी, सहायक परियोजना अधिकारी (जिला पंचायत), एसबीएम, एनआरएलएम एवं मनरेगा के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article