बालोद 10 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां 49 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए, जिसमें 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार सभी लोग एक तेरंहवी के मृत्युभोज में शामिल हुए थे. इस भोज के बाद एक साथ कई लोगों को उल्टी-दस्त की शिकायत से इलाके के गांव में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गांव पहुंचकर पंचायत भवन में कैंप लगाया. जहां फिलहाल पीड़ितों का इलाज किया जा रहा है. वहीं, मृत्युभोज में 200 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है.
दरअसल, ये मामला बालोद जिले में गुरुर ब्लॉकके बोहारडीह गांव का है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव में एक परिवार के यहां तेरहवीं के मृत्युभोज का कार्यक्रम था, जहां बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इस दौरान गांव वालों ने बताया कि खाना खाने के कुछ देर बाद ही कई लोगों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू होने लगी.
ऐसे में स्थानीय गांव वालों की मदद से उनसभी दर्जनभर से ज्यादा लोगों को गुरुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के ले जाया गय. जहां उन सभी का इलाज करा रहे है. इस बीच बीते मंगलवार को गांव में और ज्यादा लोगों की तबीयत खराब हो गई.
मरीजों को आ रही उल्टी-दस्त और बुखार की शिकायत- स्वास्थ्य विभाग
बता दें कि धीरे-धीरे पूरे गांव में फूड प्वाइजनिंग से बीमार लोगों में उल्टी-दस्त के साथ ही बुखार आने की शिकायत मिलने लगी. ऐसे में स्थानीय गांव वालों ने बताया कि तेरहवीं के मृत्युभोज में शामिल होकर भोजन किया था. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक फूड प्वाइजनिंग के कारण 49 लोगों की तबीयत बिगड़ी है.
उन सभी लोगों को उल्टी-दस्त और बुखार आने की शिकायत सामने आई है. जहां 2 मरीजों के गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कर इलाज किया जा रहा है.
फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है- स्वास्थ्य अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. वहीं, खाना खाने के बाद बीमार पड़े लोगों में कुछ लोगों की हालात सामान्य बताई जा रही है, लेकिन कुछ की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. इस दौरान गांव वालों ने आशंका जाहिर की है कि खाने में कोई विषैली चीज गिर गई होगी, जिससे ऐसा हुआ.
[metaslider id="347522"]