पान विक्रेता ने फांसी लगाई खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं

भोपाल 09 नवंबर (वेदांत समाचार)। पिपलानी थाना इलाके में एक पान विक्रेता ने घर में फांसी लगा ली। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिलने से अभी खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।पिपलानी थाना प्रभारी अजय नायर ने बताया कि दीपक देशमुख (48), सिद्धार्थ एन्‍कलेव में परिवार के साथ रहते थे। आनंद नगर में अंग्रेजी शराब की दुकान के पास वह पान की दुकान चलाते थे। दीपक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटियां है। सोमवार शाम को दीपक घर पर थे। इस दौरान उसकी बेटियां सहेली के घर ट्यूशन पढ़ने चली गईं थीं, जबकि पत्नी मोहल्ले में दीपावली मिलने के लिए चली गई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे पत्नी, बेटियां घर लौटीं तो काफी देर तक खटखटाने के बाद भी दीपक ने दरवाजा नहीं खोला। अनहोनी की आशंका भांपते हुए पत्नी ने पड़ोसियों को बुलाया। किसी तरह दरवाजा खोलकर वे लोग अंदर पहुंचे, तो दीपक फांसी पर लटके हुए थे। उन्हें फंदे से नीचे उतारकर पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां चेक करने के बाद डाक्टर ने दीपक को मृत घोषित कर दिया।

टीआइ नायर ने बताया कि तलाशी के मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिवार के लोगों से बातचीत में भी ऐसा कुछ पता नहीं चल सका, जिससे खुदकुशी के कारण का खुलासा हो सके। मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उधर बैरागढ़ निवासी सुंदरदास की एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे मौत हो गई। छह नवंबर को अज्ञात जीप ने सुंदरदास को टक्कर मार दी थी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए थे। पुलिस ने अज्ञात जीप के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।