रायपुर 09 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अंतरराज्यीय बस अड्डे को पंडरी से रावणभाठा में शिफ्ट करने को लेकर हलचल तेज हो गई है, लेकिन अभी एक सप्ताह और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि दीपावली की छुट्टी के चलते निगम प्रशासन शिफ्टिंग की तैयारी नहीं कर पाया है। तैयारी पूरी होते ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।वहीं सूत्रों की मानें तो कुछ ट्रांसपोर्टर रावणभाठा जाने को तैयार नहीं हैं, इसलिए शिफ्टिंग में विलंब हो रहा है। निगम ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है। पंडरी बस स्टैंड के शिफ्ट होने से शहर वासियों को जाम से निजात मिलेगी। निगम के अधिकारी का कहना है कि अंतरराज्यीय बस अड्डे को जल्द ही शिफ्ट कर दिया जाएगा।
ज्ञात हो कि राजधानी वासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए 49.21 करोड़ की लागत से अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण किया है। निगम की प्लानिंग के मुताबिक यहां पर रेस्टोरेंट, मल्टी नेशनल ब्रांड की दुकानें के साथ-साथ छोटी दुकानें भी होंगी। इलेक्ट्रानिक, मोबाइल शाप बनाई गई है। यहां से अंतरराज्यीय बसों के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों को जाने वाली बसें भी मिलेंगी। कम से कम 1,100 बसें दौड़ेंगी। सूत्रों के मुताबिक अंतरराज्यीय बस अड्डा बनने के बाद शहर के अलग-अलग कोनों में चल रहे अवैध बस स्टैंड पर निगम रायपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई की योजना भी बना रहा है।
शुरू कर दी गई है तैयारी
अंतरराज्यीय बस अड्डे को एक सप्ताह के अंदर पंडरी से रावणभाठा में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। -बीएल चंद्राकर, कार्यपालन अभियंता, नगर निगम, रायपुर
[metaslider id="347522"]