वाहनों की होगी नियमित जांच, ओव्हर लोड वाहनों पर होगी सख्त कार्यवाही – कलेक्टर

0 कानून व्यवस्था के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त बैठक आयोजित।

जांजगीर-चांपा, 09 नवम्बर, (वेदांत समाचार) कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला और एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने संबंध में आज राजस्व और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। कलेक्टर ने कहा कि भारी वाहनों के सुव्यवस्थित परिवहन एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। ओव्हर लोड वाहनों की नियमित जांच की जाएगी। इसके लिए राजस्व और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से कार्यवाही करेंगे। कार्यवाही के लिए परिवहन विभाग का भी सहयोग लिया जाएगा। ओव्हर लोड पाए गए जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।


कलेक्टर ने कहा कि प्रति साप्ताह मंगलवार को समय सीमा की बैठक के पूर्व 11 बजे से कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित होगी। कानून ब्यवस्था संबंधी आज की यह दूसरी बैठक है।

समय सीमा बैठक अब प्रत्येक मंगलवार को 11.30 बजे से आयोजित की जाएगी।।एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने कहा कि भारी वाहनों की जांच के लिए पॉइंट निर्धारित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी औचक निरीक्षण के लिए दल गठित की जाएंगी। बैठक में शराब की अवैध बिक्री, धान के अवैध परिवहन पर निगरानी आदि पर भी चर्चा की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, एएसपी श्री संजय महादेवा,एसडीएम और एसडीओपी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]