नाबालिग बालिका को शादी कर पत्नी बनाकर रखने का प्रलोभन देकर जबरदस्ती करता रहा दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

धमतरी 9 नवम्बर (वेदांत समाचार) दिनांक 15/07/2020 को प्रार्थी थाना कुरुद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके नाबालिग लड़की को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर अपने साथ ले गया। उक्त रिपोर्ट पर थाना कुरूद में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 354/20 धारा 363 भा.द.वि. के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने लंबित मामलों के निराकरण तथा नाबालिकों की जल्द से जल्द पतासाजी कर वैधानिक कार्यवाही करने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुरुद श्री अभिषेक केसरी के पर्यवेक्षण में अपहृत नाबालिग बालिका व अज्ञात आरोपी की पता तलाश हेतु विश्वसनीय मुखबिर लगाए गए।

इसी दौरान मुखबिर सूचना पर अपहृत नाबालिग बालिका को विधिवत बरामद कर पूछताछ किया गया। अपहृता अपने कथन में बतायी कि ग्राम डाही निवासी जागेश्वर पटेल ने उसे बहला-फुसलाकर, शादी करने का प्रलोभन देकर अपने साथ ले गया और उसके मना करने के बावजूद कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई तथा डेढ़ माह पूर्व एक नवजात बच्ची को जन्म दी। विवेचना क्रम में पीड़ित नाबालिग बालिका के कथन, चिकित्सकीय परीक्षण रिपोर्ट एवं उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर मामले में धारा 366, 376 भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6 जोड़ते हुए आरोपी जागेश्वर पटेल पिता किसुन राम पटेल उम्र 24 वर्ष साकिन ग्राम डाही थाना कुरूद जिला धमतरी को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]