विराट कोहली टी20 से लेने वाले हैं संन्यास, भारतीय ड्रेसिंग रूम की फूट है वजह!

T20 World Cup 2021 टीम इंडिया के लिए अच्छा नहीं रहा. भारतीय टीम पहले दो मैच हारकर ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गई थी. पहले उसे पाकिस्तान ने हराया और फिर न्यूजीलैंड से टीम को करारी मात मिली. बता दें बतौर टी20 कप्तान ये विराट कोहली का आखिरी टूर्नामेंट है और अब नामीबिया के खिलाफ वो आखिरी बार टी20 कप्तानी करने उतरेंगे. इस बीच विराट कोहली पर पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर मुश्ताक अहमद ने बेहद ही चौंकाने वाला बयान दिया है.

मुश्ताक अहमद (Mushtaq Ahmed) ने दावा किया है कि विराट कोहली सिर्फ टी20 कप्तानी नहीं छोड़ेंगे बल्कि वो इस फॉर्मेट को अलविदा भी कह सकते हैं. मुश्ताक अहमद ने पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज से बातचीत के दौरान कहा, ‘विराट कोहली सिर्फ कप्तानी नहीं छोड़ रहे मेरा मानना है कि वो टी20 क्रिकेट से संन्यास ही लेने वाले हैं. विराट कोहली अब एक फैमिली मैन हैं. उनकी एक बच्ची है और अब वो अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं. विराट अब वनडे और टी20 के लिए अपनी ताकत बचाएंगे.’

इंजमाम ने कहा-टीम इंडिया में है फूट

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि टीम इंडिया दो गुटों में बंटी हुई है और टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही चीजें काफी बदल गई थीं. इंजमाम बोले, ‘टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही चीजें काफी बदल गई थीं. विराट कोहली ने ऐलान किया था कि ये टी20 टूर्नामेंट बतौर कप्तान उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा. एक खिलाड़ी के तौर पर मैं कह सकता हूं कि विराट कोहली टीम के माहौल में अच्छा महसूस नहीं कर रहे होंगे क्योंकि ड्रेसिंग रूम दो धड़ों में बंटा हुआ लग रहा है. टीम दिल्ली और मुंबई के ग्रुप में बंटी हुई दिख रही है.’