बीजापुर 08 नवंबर (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इंद्रावती नदी पार करने के दौरान एक ग्रामीण बह गया, जिसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। मौके पर बचाव दल ग्रामीण की तलाश में जुटी है। जानकारी के मुताबिक इंद्रावती नदी पार गांव मरकापाल निवासी श्याम लाल यादव (35) सोमवार की सुबह करीब आठ बजे नाव में सवार होकर भैरमगढ़ आ रहा था, अचानक नवा पलटने से वह नदी में बह गया।
भैरमगढ़ के तहसीलदार जुगल किशोर पटेल ने बताया कि बीजापुर से नगर सेना के गोता खोर द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। थाना भैरमगढ़ से मरकापाल की दूरी 8-9 किलोमीटर बताई गई है। जानकारी अनुसार श्याम लाल यादव और उसका परिवार सलवा जुडूम के बाद से गांव छोड़कर भैरमगढ़ कैंप में रह रहे हैं। खेती-बाड़ी के काम के कारण नदी पार कर दूसरे गांव मरकापाल जाना पड़ता है, सोमवार को भी ग्रामीण नदी के उस पार जा रहा था। विस्तृत जानकारी ली जा रही है। तहसीलदार भैरमगढ़ के साथ राजस्व अमला घटना स्थल में रेस्क्यू आपरेशन के माध्यम से लापता ग्रामीण की तलाश में जुटी है।
भैरभगढ़ एसडीएम ने बताया कि अभी वे सातधार इंद्रावती नदी के समीप हैं। एनएमडीसी के दो कर्मचारियों के डूबने से रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ मौजूद है। बचेली एनएमडीसी के कर्मचारियों के शव बुर्कापाल के समीप बरामद कर लिए गए हैं। यह क्षेत्र भैरमगढ़ ब्लाक में आता है। एसडीएम राना ने बताया कि इसी नदी में सुबह मरकापाल निवासी एक ग्रामीण श्याम लाल यादव नाव पलटने से लापता है। उन्होंने बताया कि भैरमगढ़ के तहसीलदार इस रेस्क्यू आपरेशन में लगे हैं।
[metaslider id="347522"]