रमजान के महीने में अली गोनी ने किया उमरा, तस्वीर शेयर करते ही इस वजह से हो गए ट्रोल

मुंबई : रमजान के पाक महीने में टीवी एक्टर अली गोनी ने उमरा किया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिससे उनके हाथ के टैटू को लेकर विवाद शुरू हो गया. कई लोगों ने उन्हें मुबारकबाद दी, जबकि कुछ ने टैटू हटाने की सलाह दी. यह अली का दूसरा उमरा है. 2023 में भी उन्होंने आसिम रियाज के साथ उमरा किया था.

मुसलमानों का पाक महीना रमजान चल रहा है. इस खास महीने में टीवी एक्टर अली गोनी ने उमरा किया है. उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी है. अली ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं. ये फोटो सऊदी अरब के मक्का शहर की हैं. अली काबा के पास नजर आ रहे हैं. वो सफेद लिबास में दिख रहे है.

दूसरी फोटो में अली सिर मुंडवाए हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने चेहरे पर मास्क लग रखा है. फोटो शेयर करते हुए अली ने लिखा, “अल्हम्दुलिल्लाह. रमजान के दौरान उमरा करना हज के बराबर है. उमरा 2025.” इस तस्वीर के सामने आने के बाद फैंस उन्हें मुबारकबाद दे रहे हैं. हालांकि, कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

अली गोनी के पोस्ट पर लोगों के कमेंट


दरअसल, फोटो में अली के बाएं हाथ पर टैटू बना है. वो इसी वजह से ट्रोल हो रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “पहले टैटू हटवाइए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “भाई आप अपनी बॉडी से टैटू हटवा दीजिए प्लीज ये सब हराम है.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “टैटू बना हुआ है भाई आपके हाथ पर. इसी हालत में आप नमाज और उमरा कर लेते हो.”

पहले भी किया था उमरा


अली के पोस्ट पर इस तरह के और भी कई कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. ये पहली बार नहीं है जब अली ने उमरा किया. इससे पहले साल 2023 में भी रमजान के महीने में ही उन्होंने उमरा किया था. उस समय उनके साथ आसिम रियाज भी उमरा करने गए थे.

बहरहाल, अली गोनी टीवी का बड़ा नाम हैं. उन्होंने कई बड़े टीवी शोज में काम किया है. वो पिछले साल टीवी शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ में नजर आए थे. इस शो में उन्हें काफी पसंद किया गया था. कुछ समय पहले इस शो का दूसरा सीजन भी आया है, लेकिन वो इसका हिस्सा हैं.